सुंदरपहाड़ी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने किया घटियारी व बांसजोरी पंचायत का दौरा
Advertisement
बंद मिला विद्यालय व पीएचसी
सुंदरपहाड़ी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने किया घटियारी व बांसजोरी पंचायत का दौरा डीसी से शिकायत कर की जायेगी कार्रवाई की मांग गोड्डा : बुधवार को सुंदरपहाड़ी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल कुमार साहा ने घटियारी व बांसजोरी पंचायत में सरकार द्वारा पंचायतों में प्रदत्त सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम […]
डीसी से शिकायत कर की जायेगी कार्रवाई की मांग
गोड्डा : बुधवार को सुंदरपहाड़ी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल कुमार साहा ने घटियारी व बांसजोरी पंचायत में सरकार द्वारा पंचायतों में प्रदत्त सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसजोरी बंद मिला है. प्राथमिक विद्यालय घटियारी एक, प्राथमिक विद्यालय सबलपुर पहाड़िया टोला का भी निरीक्षण किया. बांसजोरी तथा पहाड़पुर विद्यालय का पुस्तक सबलपुर प्राथमिक विद्यालय में पड़ा है. यहां बच्चे की उपस्थिति काफी कम थी. पोशाक भी बच्चों को नहीं मिली है. वहीं प्राथमिक विद्यालय सबलपुर जाबिर बंद मिला. प्राथमिक विद्यालय चतरा के बच्चों को एक माह से अंडा नहीं दिया गया है.
सरकार की सारी सुविधाओं के बावजूद विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम थी. आंगनबाड़ी केंद्र में भी बच्चों की उपस्थिति अच्छी नहीं है. उन्होंने ककहा कि यह मामला गंभीर है. नये डीसी से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जायेगी. इस अवसर पर किशोर पंडित, रूपनारायण तिवारी, हरेंद्र राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement