संत थॉमस के खिलाड़ी.
Advertisement
संत थॉमस 32 व सिदो कान्हू 21 रनों से विजयी
संत थॉमस के खिलाड़ी. गोड्डा : स्थानीय गांधी मैदान में स्कूल क्रिकेट लीग का दो मुकाबला खेला गया. पहला मुकाबले में संत थॉमस ने 32 रनों से ज्ञान आलोक पब्लिक स्कूल को हरा दिया. निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर संत थॉमस ने 119 रन बनाया. बाद में खेल कर ज्ञान आलोक ने 18 […]
गोड्डा : स्थानीय गांधी मैदान में स्कूल क्रिकेट लीग का दो मुकाबला खेला गया. पहला मुकाबले में संत थॉमस ने 32 रनों से ज्ञान आलोक पब्लिक स्कूल को हरा दिया. निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर संत थॉमस ने 119 रन बनाया. बाद में खेल कर ज्ञान आलोक ने 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 87 रन ही पायी. बल्लेबाज राहिल ने 27, चैंपियन ने 16, मनीष ने 13, बलराम ने 12 रन बनाया. गेंदबाज रितेश ने 3 विकेट, आर्यन ने 3 विकेट, प्रियरंजन ने 3 विकेट व नीरज ने 3 विकेट चटकाये. वहीं दूसरे मैच में सिदो कान्हू हाई स्कूल ने 21 रनों से बाल विकास विद्यालय को हरा दिया है.
20 ओवर में 10 विकेट खोकर सिदो कान्हू ने 102 रन बनाया. बाद में बाल विकास विद्यालय ने 16 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 81 रन ही बना पायी. बल्लेबाज शिवम में 25, हसनैन ने 17, फैसल ने 21, सफी ने 12 रन बनाया. वहीं गेंदबाज ताबिस ने ताबड़तोड़ 4 विकेट, रंजीत ने 2 विकेट, गौरव व अरस्लान ने 3-3 विकेट हासिल किये. निर्णायक सिन्हा, सूरज, मतीश, स्कोरर राजन थे. दौरान उज्ज्वल घोष, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, वीरेंद्र मंडल, विजय कुमार, अजीत कुमार, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement