जानकारी देते ग्रामीण व घायल.
Advertisement
बिना बैरियर के पुलिया से गिर कर एक घायल
जानकारी देते ग्रामीण व घायल. पथरगामा : बारकोप हाट के समीप मार्ग पर बन रहे पुुलिया में गिर कर मेहरमा थाना क्षेत्र के पक्सी गांव निवासी जहेंद्र यादव गिर कर घायल हो गया. वह मोटरसाइिकल संख्या जेएच 17 बी 0642 से आलोक यादव के साथ नानीघर वंदनवार जा रहा था. इस दौरान बैरियर के पास […]
पथरगामा : बारकोप हाट के समीप मार्ग पर बन रहे पुुलिया में गिर कर मेहरमा थाना क्षेत्र के पक्सी गांव निवासी जहेंद्र यादव गिर कर घायल हो गया. वह मोटरसाइिकल संख्या जेएच 17 बी 0642 से आलोक यादव के साथ नानीघर वंदनवार जा रहा था. इस दौरान बैरियर के पास सड़क पर बन रही पुलिया में गिर गया और दोनों घायल हो गया.
घायल का प्राथमिक इलाज के चिकित्सा प्रभारी डॉ पीएन ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, दुर्घटना को लेकर झामुमो के जिला सचिव वासुदेव सोरेन, प्रखंड सवि राजू हांसदा, मुजीबुल रहमान, पंचू मंडल सहित ग्रामीण मिथलेश यादव, अमन यादव, चक्रधर यादव, योगेंद्र सिकदार, सूरज यादव आदि ने आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि संवेदक से निर्माणाधीन पुल पर पीलर अथवा बैरियर की व्यवस्था कराने की बात कही. कहा कि पीलर व बैरियर के नहीं रहने के कारण ही बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement