मुख्यमंत्री जनसंवाद. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के मामले की हुई सुनवाई
Advertisement
लाभुक को भुगतान का मिला निर्देश
मुख्यमंत्री जनसंवाद. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के मामले की हुई सुनवाई 24-25 मामलों को किया सूचीबद्ध चार वर्ष से लाभुक को पेंशन नहीं देने मिली थी शिकायत गोड्डा : मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के मामले में सुनवाई की गयी. जनसुनवाई कार्यक्रम में वैसे तो 24-25 मामलों को सूचीबद्ध किया गया था. […]
24-25 मामलों को किया सूचीबद्ध
चार वर्ष से लाभुक को पेंशन नहीं देने मिली थी शिकायत
गोड्डा : मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के मामले में सुनवाई की गयी. जनसुनवाई कार्यक्रम में वैसे तो 24-25 मामलों को सूचीबद्ध किया गया था. लेकिन सुनवाई सामाजिक सुरक्षा कोषांग के मामले में ही हो पायी. बोआरीजोर प्रखंड के श्रीपुर बाजार के सुशीला देवी पति गौर मंडल ने चार सालों से पेंशन का लाभ नहीं मिल पाने को लेकर मुख्यमंत्री जनसंवाद में गुहार लगायी थी. इसको लेकर राज्य जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार वर्णवाल ने मामले को लेकर जिले के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया तथा कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा.
पदाधिकारियों ने किये गये शिकायत के मामले में बताया कि लाभुक के दूसरे खाते में राशि का भुगतान हो रहा है. पहले खाते में नहीं. इस पर श्री वर्णवाल ने लाभुक को अवगत कराते हुए भुगतान करने को कहा. वहीं सुनवाई कार्यक्रम में पेजयल विभाग, पुलिस विभाग से संबंधित मामले को प्रभारी नोडल पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू के द्वारा सूचीबद्ध किया गया था. हालांकि इन मामले पर कोई चर्चा नहीं हुई. इस दौरान मुख्य रूप से डीएसपी हेडक्वार्टर बब्बन सिंह, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग के पदाधिकारी व कर्मी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement