मेहरमा : मेहरमा प्रखंड के ममता वाहनों के ऑनरों सोमवार से किराया बढ़ाये जाने के मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल का नेतृत्व ममता वाहन ऑनर संघ के जिला इकाई के अमरेश कुमार कर रहे हैं. हड़ताल पर जाने की लिखित सूचना सीएस के नाम लिपिक विनय कुमार को सौंपा दिया है.
Advertisement
बेमियादी हड़ताल पर गये ममता वाहन ऑनर
मेहरमा : मेहरमा प्रखंड के ममता वाहनों के ऑनरों सोमवार से किराया बढ़ाये जाने के मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल का नेतृत्व ममता वाहन ऑनर संघ के जिला इकाई के अमरेश कुमार कर रहे हैं. हड़ताल पर जाने की लिखित सूचना सीएस के नाम लिपिक विनय कुमार को सौंपा दिया […]
इस दौरान बताया गया कि पूर्व में गर्भवती को आने व ले जाने के लिए निर्धारित राशि 300 रुपये के साथ अतिरिक्त नौ रुपये प्रति किलोमीटर आगमन व प्रस्थान का दिया जाता था. लेकिन अब ऑनर को केवल 300 रुपये दिया जाता है. इस कारण ममता वाहन चालाकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अमरेश कुमार ने बताया कि हम सरकार से मांग से करते है कि आगमन व प्रस्थान के राशि 300 रुपये व नौ रुपये प्रतिकिलो मीटर की दर से दिया जाय. मालूूम हो कि ममता वाहन ऑनर के हड़ताल पर चले जाने से क्षेत्र के गर्भवती को सीएचसी व सदर अस्पताल पर पहुंचाने में काफी दिक्कत हो रही.
इस वाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि ममता वाहनों के हड़ताल चले जाने पर काफी परेशानी होगी. इसके लिए वरीय पदाधिकारी से दिशा निर्देश लिया जायेगा. इस अवसर पर संघ के समीर कुमार, रिपुंजय कुमार, केदार प्रसाद राम, जमील शेख, राकेश कुमार, हरेंद्र महतो, पंकज कुमार, अनिल आनंद एवं महगामा से आये ममता वाहन के चालक भी शामिल थे.
हड़ताल करते ममता वाहन के ऑनर व चालक
माधुरी गांव में मुख्य सड़क से हटा अवैध कब्जा
मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटवाते सीओ.
बीस सूत्री की बैठक में उठे मामले पर हुई कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement