17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक के लिए आंदोलन को रहें तैयार

सुंदरपहाड़ी के कालाझोर सामुदायिक भवन में आम लोगों के अलावा कार्यकर्ता से मिले गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के कालाझोर सामुदायिक भवन में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन ने आम जनता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 17 दिसंबर को साहिबगंज में पार्टी की […]

सुंदरपहाड़ी के कालाझोर सामुदायिक भवन में आम लोगों के अलावा कार्यकर्ता से मिले
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के कालाझोर सामुदायिक भवन में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन ने आम जनता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 17 दिसंबर को साहिबगंज में पार्टी की प्रमंडलीय बैठक होगी. इसमें बड़ी संख्या में लोग शिरकत करेंगे.
कहा : सरकार एसपीटी व सीएनटी एक्ट में बदलाव कर आदिवासियों के हक तथा अधिकार को छीनकर उसे बेघर करना चाहती है. वर्तमान सरकार आदिवासियों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है. एक्ट में बदलाव का विरोध कर हम सभी सरकार को करारा जवाब देंगेे. कहा कि राज्य में सैकड़ों सड़क, स्कूल, अस्पताल तथा रेल की पटरियां बिछायी गयी है. इस कार्य के लिये एक्ट कभी आड़े नहीं आया. बदलाव का मुख्य कारण इस भाजपा सरकार की मंशा देश के बड़े उद्योग घराने को बसाने की है.
आदिवासी कानून वीर शहीद चांद भैरव, सिदो-कान्हू के जीवन काल से ही चला आ रहा है. जिन्होंने आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिये एक्ट के तहत लक्ष्मण रेखा खींचने का काम किया. जिसे भाजपा सरकार ने तोड़ने का काम किया है. एक्ट में बदलाव से ग्राम सभा का अधिकार आदिवासियों से छीन जायेगा. अपने अधिकार की रक्षा के लिये आंदोलन को तैयार रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें