22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झुरकुसिया की कमली को मिली नयी जिंदगी

अच्छी खबर. रिम्स के सेवानिवृत चिकित्सक ने किया बड़ा ऑपरेशन बड़े नोट बंद होने व इलाज के लिए पैसे नहीं रहने के बाद भी सदर अस्पताल प्रशासन ने संवेदना दिखाते गरीब महिला की नि:शुल्क पित्त की थैली का ऑपरेशन कराया है.प्राइवेट अस्पताल में 30 हजार की राशि मांगने के बाद परिजनों ने डीएस से गुहार […]

अच्छी खबर. रिम्स के सेवानिवृत चिकित्सक ने किया बड़ा ऑपरेशन

बड़े नोट बंद होने व इलाज के लिए पैसे नहीं रहने के बाद भी सदर अस्पताल प्रशासन ने संवेदना दिखाते गरीब महिला की नि:शुल्क पित्त की थैली का ऑपरेशन कराया है.प्राइवेट अस्पताल में 30 हजार की राशि मांगने के बाद परिजनों ने डीएस से गुहार लगायी थी.
गोड्डा : भगवान के बाद इनसान को जिंदगी देने का काम डॉक्टर करते हैं. कम संसाधन होने के बावजूद भी चिकित्सक चाह लें तो किसी भी रोगी की मौत के मुंह से भी खींच सकते हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला रविवार को सदर अस्पताल में देखने को मिला है. ठाकुरगंगटी के झुरकुसिया गांव के एक गरीब परिवार की महिला कमली देवी (55) के लिए डॉक्टर भगवान के रूप में सामने आये हैं.
दरअसल महिला के पित की थैली में पथरी हो गयी थी. गरीबी व असहाय होने के कारण के अलावा पांच सौ व हजार के नोट बंद होने पर परिजनों को किसी ने आर्थिक मदद नहीं की. इस कारण महिला जिंदगी से जूझ रही थी. परिजनों ने इस मामले को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ तरुण कुमार मिश्रा को स्थिति से अवगत कराया.
डॉ मिश्रा ने मामले में संवदेनशील होते हुए रिम्स के सेवानिवृत चिकित्सक डॉ एनके झा से बात की. आनन-फानन में सदर अस्पताल के प्रथम तल स्थित ऑपरेशन थियेटर में महिला का ऑपरेशन किया गया. डीएस डॉ मिश्रा ने बताया कि डॉ एनके झा के अथक प्रयास से सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सीएल वैद्य, डॉ ताराशंकर झा व डीएस डॉ मिश्रा द्वारा महिला की पित की थैली में पथरी का ऑपरेशन किया. इससे महिला को नयी जिंदगी मिली है. प्राइवेट अस्पताल में करीब 30 हजार की राशि खर्च कर ऑपरेशन होना था. लेकिन सदर अस्पताल में महिला का नि:शुल्क ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने संवेदना की मिशाल कायम की है.
सेवानिवृत्त चिकित्सक ने किया पित्त की थैली का ऑपरेशन
ऑपरेशन कर कक्ष से बाहर आते रिम्स के सेवानिवृत चिकित्सक डॉ एनके झा साथ में डीएस डॉ मिश्रा.फोटो। प्रभात खबर
महिला का नि:शुल्क ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने संवेदना की मिसाल कायम की
पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन किया गया
नोटबंदी की चोट से किसान हो रहे आहत
शहीद स्तंभ पर अखिल भारतीय किसान सभा के नेता लोगों को संबोधित करते व महगामा में भी किसान सभा के नेता बैठक करते.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel