इंदिरा आवास के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश
ठाकुरगंगटी : प्रखंड के फुलवरिया पंचायत भवन में बुधवार को बीडीओ मनोज कुमार ने इंदिरा आवास के लाभुकों के साथ बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने इंदिरा आवास लाभुकों को 10 दिनों के अंदर आवास का निर्माण कार्य पूरा करने को कहा. बताया कि जो लाभुक आवास का निर्माण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही भुगतान लेने इके बाद आवास का निर्माण नहीं करने वाले को लाभुकों से भुगतान लिये जाने का निर्देश दिया. बताया कि लक्ष्य के मुताबिक इंदिरा आवास बनाने. इस अवसर पर पंचायत की मुखिया सलोमी मुर्मू सहित पंचायत सेवक राजीव साह आदि थे.
