कार्रवाई . भवन निर्माण में शिथिलता पर सैदापुर पंचायत सचिव से शो कॉज
Advertisement
छह पंचायत सेवकों का कटा वेतन
कार्रवाई . भवन निर्माण में शिथिलता पर सैदापुर पंचायत सचिव से शो कॉज एनडीसी ने मुखिया व पंचायत सेवक के साथ की आपात बैठक कहा, प्राथमिकता के आधार पर हो याेजनाओं का चयन, फेरबदल बरदाश्त नहीं राम तंत्र, प्लान प्लस, जीपीडीपी में इंट्री कराने का दिया निर्देश गोड्डा : डीआरडीए सभागार में शनिवार को एनडीसी […]
एनडीसी ने मुखिया व पंचायत सेवक के साथ की आपात बैठक
कहा, प्राथमिकता के आधार पर हो याेजनाओं का चयन, फेरबदल बरदाश्त नहीं
राम तंत्र, प्लान प्लस, जीपीडीपी में इंट्री कराने का दिया निर्देश
गोड्डा : डीआरडीए सभागार में शनिवार को एनडीसी कामदेव रजक ने गोड्डा अनुमंडल स्तर के पांच प्रखंडों के मुखिया पंचायत सचिव व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के निर्देश पर बैठक बुलायी गयी थी. एनडीसी श्री रजक द्वारा बैठक में अनुपस्थित छह पंचायत सेवकों के एक दिन का वेतन पर रोक लगाने का निर्देश देकर स्पष्टीकरण पूछे जाने का निर्देश दिया गया.
जमनी पहाड़पुर पंचायत, कदमा पंचायत, ढोढरी पंचायत, भतडीहा पंचायत व घाट पहाड़पुर पंचायत के पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. वहीं, सैदापुर पंचायत सचिव से पंचायत भवन निर्माण कार्य में शिथिलता बरते जाने व कार्य में रूचि नहीं लेने के मामले में स्पष्टीकरण पूछे जाने व वेतन रोकने का निर्देश दिया.
बैठक का मुख्य ऐजेंडा 14 वें वित आयोग अनुदान मद से पंचायतों को उपलब्ध करायी जा रही राशि की उपयोगिता एवं सही प्रकार से व्यय करने को लेकर निर्देश दिये गये.
14 वें वित्त आयोग के कार्यों को ग्राम तंत्र, प्लान प्लस, जीपीडीपी में इंट्री के संबंध में निर्देश दिये गये. एनडीसी श्री रजक ने मुखिया को स्पष्ट निर्देश देकर कहा कि योजना की प्राथमिकता में किसी तरह का फेरबदल व छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने जितने भी बालू घाट मद की राशि से चलायी जा रही योजनाओं को यथास्थिति छोड़ देने व भुगतान को बंद करने का निर्देश दिया.
श्री रजक ने कहा कि पंचायत सचिवालयों को पूर्ण रूप से कार्यशील करने की बातों पर बल दिया. प्रखंड के जीपीएस को निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. एनडीसी ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया कि 14वें वित आयोग की राशि से योजना बनाओ अभियान के तहत ग्राम सभा में पारित योजनाओं को ही लिये जाने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान कार्यालय कर्मी सेतू सागर सहाय, संजय सिंह, प्रेमलाल किस्कू के अलावा बसंतराय, पोड़ैयाहाट, पथरगामा सुंदरपहाड़ी पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव मुख्य रूप से उपस्थित थे.
सहायक अभियंता पर कार्रवाई करने का निर्देश
समीक्षा बैठक के क्रम में मामला सामने आने पर एनडीसी द्वारा पोड़ैयाहाट प्रखंड के सलैया पंचायत भवन का कार्य लंबित रहने को लेकर सहायक अभियंता माणिक कुमार पर विभागीय कार्रवाई करने व प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. सहायक अभियंता के द्वारा करीब तीन वर्षों से आठ लाख का अग्रिम का समायोजन नहीं किये जाने व पंचायत भवन का कार्य अधूरा छोड़ दिये जाने के मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement