7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र शक्ति की मजबूती से ही सुधरेंगे हालात

सिल्ली के विधायक सह झारखंड छात्र मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमित महतो पहुंचे गोड्डा, कहा अग्रसेन भवन में की सदस्यों के साथ बैठक जिला झामुमो छात्र मोरचा अध्यक्ष सेलिन सोरेन, सचिव राहुल कुमार झारखंड गठन के लिए गुरूजी ने लड़ी थी लंबी लड़ाई सरकार भूमिअधिग्रहण कानून के साथ-साथ स्थानीयता कानून बनाकर राज्य के लोगों को […]

सिल्ली के विधायक सह झारखंड छात्र मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमित महतो पहुंचे गोड्डा, कहा

अग्रसेन भवन में की सदस्यों के साथ बैठक
जिला झामुमो छात्र मोरचा अध्यक्ष सेलिन सोरेन, सचिव राहुल कुमार
झारखंड गठन के लिए गुरूजी ने लड़ी थी लंबी लड़ाई
सरकार भूमिअधिग्रहण कानून के साथ-साथ स्थानीयता कानून बनाकर राज्य के लोगों को बेदखल करने में लगी है
गोड्डा : स्थानीय अग्रसेन भवन में शनिवार को झामुमो सिल्ली विधायक सह झारखंड छात्र मोरचा के अध्यक्ष अमित महतो पार्टी सदस्यों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के साथ बैठक कर संगठन का चुनाव किया. उन्होंने कहा कि जिले में छात्र संगठन के गठन का विस्तार किया गया. इस कार्य को लेकर आये श्री महतो ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ अग्रसेन भवन में बैठक की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश मंडल ने किया.
इस दौरान श्री मंडल ने कहा कि राज्य के लोग सरकार के कूचक्र में फंस गये हैं. गुरूजी ने राज्य गठन के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. राज्य बनने के बाद आज स्थानीयता का मामला लाकर राज्य के ही लोगों को भगाने का काम सरकार कर रही है. भूमि अधिग्रहण मामले में सरकार ने राज्य को पूरी तरह से बरबादी की ओर धकेल दिया है. राज्य के स्थानीय लोगों का विकास तभी संभव है, जब राज्य में छात्र एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. श्री महतो ने कहा कि 22 सितंबर को सिदो कान्हू विवि की ओर से छात्र संघ चुनाव का आयोजन किया जा रहा है. चुनाव में झामुमो व पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को सभी महाविद्यालय में जीत दिलायें .
जिला अध्यक्ष बने सेलिन सोरेन, सचिव राहुल कुमार
अग्रसेन भवन में आहुत बैठक में गोड्डा महिला काॅलेज के 110 छात्राएं एवं गोड्डा काॅलेज तथा पथरगामा व धमड़ी काॅलेज के भी छात्र भी शामिल हुए. इस दौरान चुनाव कराते हुए झारखंड छात्र मोरचा के जिला अध्यक्ष के रूप में सेलिन सोरेन, सचिव राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष मिरू बेसरा को भी पदभार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें