मधेपुरा के रहने वाले हैं सभी घायल
Advertisement
मैजिक व ट्रक की टक्कर में 19 घायल
मधेपुरा के रहने वाले हैं सभी घायल देवघर व बासुकीनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद लौट रहे थ्े घर अनियंत्रित मैजिक ने टक में मारा धक्का पोड़ैयाहाट : पौड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के डांड़े मोड़ के पास देर शाम मैजिक व ट्रक में टक्कर हो गयी. इस घटना में मैजिक में सवार 19 यात्री घायल […]
देवघर व बासुकीनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद लौट रहे थ्े घर
अनियंत्रित मैजिक ने टक में मारा धक्का
पोड़ैयाहाट : पौड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के डांड़े मोड़ के पास देर शाम मैजिक व ट्रक में टक्कर हो गयी. इस घटना में मैजिक में सवार 19 यात्री घायल हो गये. हंसडीहा से मैजिक कांवरियों को लेकर भागलपुर जा रही थी.
्इस क्रम में चालक का नियंत्रण हट गया और डांड़े मोड़ के पास ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में मैजिक में सवार रिंकी कुमारी (12), कविता देवी (40), चंद्रमोहन मुखिया (55), जॉनी कुमार यादव (12), मुरारी पोद्दार (50), सत्यनारायण यादव (35), निर्मला देवी (35), शंभु यादव (50), उर्मिला देवी (35), प्रमिला देवी (50),
रामपतिया देवी (40), सुगरम देवी (45), धीरेंद्र मुखिया (40), सुकुरमुणि देवी (40), विश्वनाथ यादव (35) घायल हो गये. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर सीएचसी में कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मामले को लेकर प्रभारी थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि मैजिक ने ट्रक में जाकर धक्का मार दिया.
्सूचना मिलने के बाद सभी घायल यात्री को पुलिस द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया गया है. घायल यात्रियों ने बताया कि वे सभी बिहार के मधेपुरा के रहने वाले हैं. देवघर व बासुकीनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद घर लौट रहे थे. सड़क हादसा में घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement