हादसा . बेलडीहा व हरिणचरा गांव के बहियार में हुई घटना
Advertisement
महगामा में करंट से दो की मौत
हादसा . बेलडीहा व हरिणचरा गांव के बहियार में हुई घटना रविवार सुबह बहियार में शौच करने के बाद युवक आया तार की चपेट में घटनास्थल पर हुई मौत, परिवार में मातम घर के कमाऊ सदस्य की मौत के बाद परिवार पर टूटा दु:ख का पहाड़ हनवारा/ महगामा : महगामा में बिजली करंट से दो […]
रविवार सुबह बहियार में शौच करने के बाद युवक आया तार की चपेट में
घटनास्थल पर हुई मौत, परिवार में मातम
घर के कमाऊ सदस्य की मौत के बाद परिवार पर टूटा दु:ख का पहाड़
हनवारा/ महगामा : महगामा में बिजली करंट से दो युवक की मौत हो गयी. पहली घटना में शाहपुर बेलडीहा गांव के युवक बैजू यादव (35) की मौत हो गयी है. घटना रविवार की सुबह की बतायी जाती है. वह स्व पोलो यादव का पुत्र बताया जा रहा है. बैजू शौच करने बहियार निकला था. इसी बीच मोटर से निकले तार की चपेट में आ गया. युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बैजू यादव खेती-बारी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
उसकी मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट की मार पड़ गयी है. पत्नी मेसो देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. युवक को दो बेटा व दो बेटी है. घर के कमाऊ सदस्य की मौत के बाद परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट गया है. घटना की जानकारी मिलते ही उसके घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन बना हुआ था. सूचना पाकर महगामा थाना प्रभारी रेणु कुमारी गुप्ता ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी. खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिल पाया है. परिजनों ने अंचल प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.दूसरी घटना हरिणचरा गांव के बहियार मे रविवार दोपहर हुई है. खेत पटवन के दौरान बिजली तार के संपर्क में आ जाने से 30 वर्षीय युवक पिंटू कुंवर की मौत हो गयी.
करंट से झुलसने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में परिजन युवक को महगामा रेफरल अस्पताल जाये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि उसकी मौत पूर्व में ही हो चुकी थी. पटवन करने के दौरान वह नंगे बिजली तार के संपर्क में आ गया. हालांकि मामले की जानकारी थाना को नहीं दी गयी है. परिजनों ने शव को उठाकर गांव लाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement