गोड्डा : ले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग की मौत हो गयी. इस घटना में दजर्न भर लोग घायल हो गये. महगामा से गोड्डा आने के क्रम में पथरगामा के सुदंरनदी के बगीचा के पास साेमवार को ऑटो पलट गयी. इस घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गये. वहीं ऑटो में सवार वंशीपुर निवासी रामजी तुरी (40) की मौत हो गयी. बताया गया कि ऑटो में एक ही परिवार के चार सदस्य थे. इसमें रामजी तुरी, उनकी पत्नी मालती देवी (35), बेटी बेबी कुमारी (13) व भतीजा अरुण कुमार (07) थे. इसके अलावा अन्य सवारी थी.
BREAKING NEWS
अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत
गोड्डा : ले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग की मौत हो गयी. इस घटना में दजर्न भर लोग घायल हो गये. महगामा से गोड्डा आने के क्रम में पथरगामा के सुदंरनदी के बगीचा के पास साेमवार को ऑटो पलट गयी. इस घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गये. वहीं ऑटो में […]
बेटी का इलाज करने जा रहे थे रामजी: रामजी तुरी अपनी बेटी का इलाज कराने गोड्डा जा रहे थे और वे सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. गंभीर रूप से घायल रामजी को सदर अस्पताल में पहुंचया गया, लेकिन ऑन ड्यूटी डॉ टीएस झा ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल मालती देवी व अरुण का इलाज अस्पताल चल रहा है. इधर, रविवार की देर शाम महेशपुर-गोड्डा मुख्य मार्ग में बाइक के धक्के से सुस्ती महेशपुर निवासी अर्जुन यादव की मौत हो गयी है. सूचक जयकृष्ण यादव व प्रिलोचन यादव के फर्द ब्यान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement