8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुंडमारा स्कूल में एमडीएम का केला खाने से 145 बच्चे बीमार

बच्चों की हालत खतरे से बाहर, इलाज जारी गोड्डा : गोड्डा पूर्वी क्षेत्र के सुंडमारा विद्यालय में एमडीएम का केला खाने से 145 छात्र-छात्राएं बीमार हो गये. इसके विरोध में ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया. दस बच्चों को गंभीर अवस्था में गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया […]

बच्चों की हालत खतरे से बाहर, इलाज जारी

गोड्डा : गोड्डा पूर्वी क्षेत्र के सुंडमारा विद्यालय में एमडीएम का केला खाने से 145 छात्र-छात्राएं बीमार हो गये. इसके विरोध में ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया. दस बच्चों को गंभीर अवस्था में गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक सह विद्यालय सचिव दिलीप कुमार गुप्ता सहित रसोइया व संयोजिका को एक कमरे में बंद कर घंटों बंधक बनाये रखा. बाद में डीएसइ अशोक कुमार झा व नगर थाना प्रभारी के प्रयास से उन्हें मुक्त कराया जा सका.
बताया जा रहा है कि एमडीएम के लिए लाया गया केला अध्यक्ष के घर में रखा गया था, जहां एक दिन पूर्व छिड़काव किया गया था. दूषित केला खाने की वजह से बच्चे बीमार हुए. बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गयी. फटाफट बच्चों को बाइक,
ऑटो में लाद कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बीमार बच्चों में हसिन कुमारी (12), दीपक कुमार (12), सोनु कुमार (10), शिव कुमार (10), सपना कुमारी (10), निशा कुमारी (10), बंटी कुमारी (10), छोटी कुमारी (10) बारही कुमारी (8), अमिशा टुडू (8 वर्ष) की स्थिति गंभीर थी. इन्हें वार्ड में भरती कर दिया गया था. बाकी सभी बच्चों को दवा, सूई व ओआरएस देकर घर भेज दिया गया. के ओपीडी में डॉ अनंत कुमार झा, डॉ मंटु टेकरीवाल, डॉ डीके चौधरी द्वारा स्कूल की 70 छात्राओं व 65 छात्रों का इलाज किया गया है. सीएस डॉ प्रवीण राम ने बताया कि सभी बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है.
ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक
ग्राम शिक्षा समिति भंग, शिक्षकों को किया विरमित
जिला शिक्षा समिति की बैठक में सुंडमारा विद्यालय का मामला उठा. इसके बाद डीसी अरविंद कुमार ने इस मामले में कई अहम निर्णय लिये. उन्होंने कहा कि सुंडमारा विद्यालय से शिक्षकों के विरमित करने का आदेश दिया है. गुरुवार को नये शिक्षक विद्यालय में योगदान देंगे. इसके अलावा ग्राम शिक्षा समिति को भंग कर पुनर्गठन करने का निर्देश दिया गया है. पेज तीन भी देखें
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel