इसकी रिकॉर्डिंग एक माह सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा विद्यालय में आगंतुक पंजी का संधारण करें. सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के बिना पुरुषों के प्रवेश पर वर्जित कियसा गया है. निदेशक ने कहा है कि विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज करने के लिए कम से कम दो बायोमीट्रिक सिस्टम चालू रखें. एक सिस्टम विद्यालय भवन व दूसरा सिस्टम छात्रावास भवन के पास अधिष्ठापित करे. सभी शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्राओं को प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे एवं सोने से पहले रात्रि 10 बजे उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय के बाहरी दीवार पर संबंधित प्रखंड कार्यालय एवं जिला कार्यालय के पदाधिकारी के अलावा थाना प्रभारी, बीडीओ सहित वरीय पदाधिकारियों का संपर्क संख्या अंकित करने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
कस्तूरबा विद्यालय की कस्तूरबा विद्यालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देशव्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश
गोड्डा : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक राजेश्वरी बी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को कस्तूरबा विद्यालय की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जारी पत्र में कहा है कि राज्य के 203 कस्तूरबा विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सुरक्षा प्रदान करने की […]
गोड्डा : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक राजेश्वरी बी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को कस्तूरबा विद्यालय की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जारी पत्र में कहा है कि राज्य के 203 कस्तूरबा विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेवारी आस सभी की है . सीसीटीवी कैमरा से विद्यालय में प्रवेश व बाहर जाने वाले व्यक्तियों की वीडीयो क्लीप तैयार करें.
दो बार दर्ज होगी उपस्थिति
सुबह 11 और रात 10 बजे बनेगी हाजिरी
लगेंगे दो बायोमीट्रिक सिस्टम
बिना अनुमित के पुरुष के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement