11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल का कुआं बन गया कूड़ादान

पथरगामा : प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ भारत की परिकल्पना धूमिल होती नजर आ रही है. मालूम हो कि सीएचसी पथरगामा परिसर में साफ-सफाई के नाम की कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है. बता दें कि अस्पताल परिसर के कुआं को कूड़ादान बना दिया गया है. जितने भी कूड़े कचरे अस्पताल से निकलते […]

पथरगामा : प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ भारत की परिकल्पना धूमिल होती नजर आ रही है. मालूम हो कि सीएचसी पथरगामा परिसर में साफ-सफाई के नाम की कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है. बता दें कि अस्पताल परिसर के कुआं को कूड़ादान बना दिया गया है.

जितने भी कूड़े कचरे अस्पताल से निकलते हैं उन्हें सीधे कुएं में डाल दिया जाता है. जिस कारण कुआं कचरा से भर गया है. दुर्गंध के कारण रोगियों को काफी परेशानी हो रही है. मरीजों ने बताया कि काफी दुर्गंध आती है. अगर कुआं की सफाई करा दी जाती तो अस्पताल आने वाले मरीजों को दुर्गंध से परेशानी नहीं होती. लेकिन इस दिशा में अस्पताल प्रबंधन किसी प्रकार की पहल नहीं कर रहा है.

क्या कहते हैं चिकित्सा प्रभारी: फ्रंट लाइन एनजीओ को सफाई का दायित्व दिया गया है. फ्रंट लाइन कर्मी को कुएं की सफाई व जलजमाव को साफ कराने का निर्देश दिया जायेगा.
डॉ पीएन दर्वे, चिकित्सा प्रभारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें