पहल . महगामा व मोहनपुर में प्रशासन ने की कार्रवाई
महगामा में सड़क पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है. बुधवार को इसे हटाने के िलए प्रशासन टीम के साथ बुलडोजर लेकर पहुंच गयी. इस दौरान थोड़ी अफरा तफरी भी रही.
महगामा : महगामा व मोहनपुर के कई दुकानों पर बुधवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. बता दें कि महगामा मोहनपुर में सड़क का अतिक्रमण का कुछ लाेग दुकान चला रहे थे. इनलोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने नोटिस भी भेजा था. इसके बावजूद अतिक्रमणकारी नहीं हटे. इस करण बुधवार को प्रशासन ने महगामा के बसुआ गोचर जमीन की कई दुकानों पर बुलडोजर चलाया और मैदान को समतल करा दिया. यह कार्रवाई लगभग पांच घंटे तक चली. इसमें अंचलाधिकारी उदय कुमार व अमीन को लगाया गया था. हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में अंचल प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.
दुकानदारों में रोष : अतिक्रमण हटाओ अभियान का असर फुटकर दुकानदारों पर पड़ा है. फुटकर दुकानदारों का दुकान हटाये जाने के बाद वे पुन:बेगार हो गये. दुकानदारों ने बताया कि उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या आ गयी है. इससे परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
दुकानदारों को भेजा गया था नोटिस, अमल नहीं होने पर हुई कार्रवाई
अतिक्रमणकारियों व प्रशासन में हुई नोंक झोंक
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान माहेनपुर में प्रशासन व अतिक्रमणकारियों के बीच हल्की नोंक झोंक हुई. लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा निष्पक्ष रूप से कार्रवाई नहीं की जा रही है और अमीन को घेर लिया. बाद में समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. वहीं अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन को पुलिस की मदद लेनी पड़ी.