22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग उगलती गरमी में चढ़ा राजनीति का पारा

गोड्डा विस उपचुनाव . सोमवार को राजद के प्रत्याशी संजय यादव व एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भरा नामजदगी का परचा अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आसमान से बरस रही आग के बीच गोड्डा विधानसभा उपचुनाव में सियासी पारा चढ़ गया है. अिधसूचना जारी के बाद सोमवार को दो प्रत्याशी नामांकन कर चुनाव मैदान में कूद […]

गोड्डा विस उपचुनाव . सोमवार को राजद के प्रत्याशी संजय यादव व एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भरा नामजदगी का परचा

अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आसमान से बरस रही आग के बीच गोड्डा विधानसभा उपचुनाव में सियासी पारा चढ़ गया है. अिधसूचना जारी के बाद सोमवार को दो प्रत्याशी नामांकन कर चुनाव मैदान में कूद गये हैं.
गोड्डा : गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने नामांकन का परचा दाखिल कर चुनाव मैदान में उतर गये हैं. वहीं भाजपा सरकार भी अपनी सीट बरकरार के लिए चुनावी रणनीति तैयार करने में जुट गयी है. राजद के प्रत्याशी के नामांकन के बाद जुटे कई दिग्गज नेताओं ने शहीद स्तंभ दूसरी तरफ एक किताब दुकान के सामने जनसभा को संबोधित किया. करते हुए सरकार पर हमला बोलते हुए गोड्डा सीट जीतने का दावा किया है.
भाजपा को उखाड़ फेकना है : जयप्रकाश : राजद सांसद जयप्रकाश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा को हर हाल में उखाड फेंकना है. देश से 2019 तक भाजपा का नामोनिशान मिट जायेगा. संजय प्रसाद यादव के हारने के बाद से ही गोड्डा का विकास रुक गया था, विकास को पटरी पर लाने के लिये आवश्यक है
पुन: इस सीट पर राजद की जीत हो. वहीं जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की सरकार केंद्र से राज्य में जब से आयी है केवल आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है. भाजपा हिंदू-मुसलमान को लड़ाने का काम किया है. किसानों के जमीन की कीमत मनमाने ढंग से कौड़ी के भाव में बड़ी कंपनियों को खरीदवाने का काम किया है. वहीं राज्य में आरक्षण की गाड़ी को रोकने का काम भाजपा सरकार ने
किया है.
कार्यकर्ता जीत का संकल्प लें : सुरेश
पूर्व विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि गंठबंधन दल के तमाम नेता व कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को इस भाजपा के दंश से बचने के उपाय बतायें, जीत के लिये सभी संकल्प लें. भाजपा को बिहार से सफाया के बाद गोड्डा की बारी और यहीं से दिल्ली से सफाया का संकल्प लें.
भाजपा ने सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दिया : अन्नपूर्णा
पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा खुंखार भेड़िया है, जिसने केवल सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देकर लोगों का खून चूसने का काम किया है. हर हाल में हराने के लिये कसम खायें.
भाजपा को हराने सामाजिक न्याय के लोग हुए एकजुट : राणा
प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि गोड्डा में भाजपा की हार के लिये तमाम सामाजिक न्याय के लोग जुटे है. बाबूलाल मरांडी एवं कांग्रेस के साथ राजद कार्यकर्ता की मेहनत से जीत मिलेगी. वहीं जेवीएम केद्रीय नेता मौलाना अमीन असरफ ने कहा कि एकजुट होकर लड़ाई लड़ें सफलता आपके साथ है. जबतक एक साथ मिलकर काम नहीं करेंगें तब तक राज्य व केंद्र में आम लोगों को परेशानी से निजात नहीं मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान अताउर रहमान सिद्धकी तथा मनोज यादव एवं जेवीएम नेता सह जिप सदस्य अबुल बहाव सम्स ने भी बातों को रखा. मौके पर राजद नेता धनंजय महतो, जाहिद इकबाल, कैलाश यादव, सुभाष यादव, नवीन सिंह, पंकज यादव, शंकर सिंह बघेला, मुखिया लोबिन यादव, हेमंत मंडल आदि उपस्थित थे.
29 को नामांकन करेंगे केशो महथा
स्थानीय गुलजार बाग स्थित समता पार्टी कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय महासचिव मो नूर हसन आलम ने पार्टी प्रत्याशी के रूप में केशो महथा के नाम की घोषणा की है. स्थानीय कार्यालय में बैठक के दौरान दिल्ली से पहुंचे नूर हसन आलम ने बताया कि 29 अप्रैल को श्री महथा नामांकन परचा दाखिल करेंगे. बैठक में राम यादव, शंकर हरिजन, मोहन हरिजन, अनिल मरांडी, पलटन मांझी, मदर मास्टर आदि थे.
एकजुट दिखा राजद व झाविमो
नामांकन में सुरेश पासवान के साथ पहुंचे प्रदीप यादव
संजय प्रसाद यादव के नामांकन को लेकर राज्य के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान भी गोड्डा आये थे. श्री पासवान झविमो महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के साथ नामांकन मे भाग लेने आये थे.एक जुलूस मे राजद के नेता थे तो ठीक इसके पीछे राजद जेवीएम गठबंधन की झलक दिखी. दूसरी रैली का नेतृत्व पूर्व मंत्री सुरेश पासवान व जेवीएम के प्रदीप यादव भी पहुंचे.
नामांकन कर बाहर आने के बाद श्री यादव को दोनों ने बधाई भी दी तथा एसडीओ कार्यालय के बाहर जुटी भीड़ को भी संबोधित किया. वहीं प्रदेश राजद पदाधिकारी गौतम सागर राणा, अन्नूपूर्णा देवी,जयप्रकाश यादव के साथ साथ घंटों मौजूद रहे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel