महगामा : महगामा में भी बाबा भीमराव अंबेदकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. प्रखंड के अंबेदकर क्लब में बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी. महगामा विधायक अशोक भगत, एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ, बीडीओ उदय कुमार,जिप सदस्य सुरेंद्र मोहन केशरी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर से मार्ल्यापण किया. विधायक ने जुटे लोगों को बाबा साहेब के विचारों की महत्ता पर प्रकाश डाला.बताया कि वे हमेशा से दलित व पिछड़ो के आवाज के मसीहा थे.
बताया कि उन्होंने समाज को संगठित करने का काम किया. बताया कि समाज में छुआछूत की बीमारी फैली थी.बाबा साहेब के बताये गये मार्गों पर चलकर ही सच्चे अर्थों में आदर्शों पर चल सकते हैं. मौके पर क्लब के अध्यक्ष पप्पू ठाकुर,मनोज बांसफोड़ आदि थे. वही इसके अलावा ममता वाहन संघ के अध्यक्ष राजेश मंडल ने भी बाबा साहेब के प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर नमन किया.
जिले समेत ग्रामीण इलाकों बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस दौरान उनके आदर्शों पर चलकर समाज को नया संदेश देने पर वक्ताओं ने बल दिया है. कहा कि बाबा साहेब गरीबों व दलितों का मसीहा थे. युवा वर्ग को उनकी जीवनी से सीख लेने की जरूरत है.
गोड्डा :संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर जिले वासियों ने बाबा साहेब को याद किया. पुराने डीआरडीए में मुख्य कार्यक्रम डॉ भीमराव आंबेडकर विचार मंच के जिला इकाइ की ओर से आयोजित की गयी. उदघाटन पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया .
इस दौरान विधायक श्री यादव के साथ अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य विभाग के डीएलओ डॉ रामप्रसाद, एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद वेणु चौबे द्वारा बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया. विधायक श्री यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो नार को अपने जीवन में उतारने का काम करें.
देश में समीक्षा के नाम पर आरक्षण का समाप्त करने की गहरी साजिश रची जा रही है. इसके लिए समाज के लोगों को सचेत रहना होगा. वहीं एसडीओ श्री सिन्हा ने कहा प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक सरकार की ओर से बाबा साहेब की जयंती मनाने का निर्देश दिया गया है. नगर अध्यक्ष अजीत सिंह ने अजीत सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए बाबा साहेब अवतार के रूप में धरती पर आये थे.
मंच के जिलाध्यक्ष डॉ विजय कुमार पासवान ने कहा कि समतामूल समाज की स्थापना कर बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का कार्य करें. कार्यक्रम में जय कुमार दास, अवनी मेहरा, शिव कुमार दास, वार्ड पार्षद पिंकी देवी, मोगल पासवान, मदन मोहन मेहरा, डॉ रामनारायण राम आदि ने भी अपनी बातों को रखने का काम किया. कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सचिव गोपाल कुमार दास द्वारा किया गया.
मौके पर विकास कुमार, नवल किशोर पासवान, श्रवण कुमार, मनोज पासवान, मुकेश पासवान, नीरज पासवान, श्याम कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, शिव प्रसाद दास आदि उपस्थित थे. डीआरडीए परिसर में बाबा साहेब के प्रतिमा पर डीसी अरविंद कुमार, एसपी संजीव कुमार, डीडीसी रंजन चौधरी, एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया.