देखते-देखते उजड़ गये दर्जनों आशियाने
Advertisement
अगलगी. तेज हवा में भड़की आग ने स्कूल टोला को उजाड़ा, खुले आसमान तले रात गुजार रहे पीड़ित परिवार
देखते-देखते उजड़ गये दर्जनों आशियाने दलदली पंचयत के सिजुआ कोल गांव के स्कूल टोला में बुधवार की दोपहर आफत बनकर आया. बांसबाड़ी से उठी चिंगारी ने टोला का अस्तित्व ही मिटा दिया है. दमकल गाड़ी की देर से पहुंचने व गांव में पानी की सही व्यवस्था नहीं रहने के कारण आंख के सामने धू-धू कर […]
दलदली पंचयत के सिजुआ कोल गांव के स्कूल टोला में बुधवार की दोपहर आफत बनकर आया. बांसबाड़ी से उठी चिंगारी ने टोला का अस्तित्व ही मिटा दिया है. दमकल गाड़ी की देर से पहुंचने व गांव में पानी की सही व्यवस्था नहीं रहने के कारण आंख के सामने धू-धू कर घर को जलते देखते रह गये.
बोआरीजोर : बोआरीजोर प्रखंड के दलदली गोपालपुर पंचायत के सिजुआ कोल के स्कूल टोला में बुधवार को भीषण अगलगी में 45 परिवार के आशियाना को राख कर दिया है. आग के बाद गांव में तबाही का मंजर देख लोग दहल गये. चारों तरफ चीत्कार ही सुनाई पड़ रहा था. बांसबाड़ी से उठी चिंगारी को तेज पछुआ हवा ने घी डालते हुए टोला के सभी परिवारों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. सूचना के बावजूद दमकल की गाड़ी तीन घंटे बाद पहुंची.
गोड्डा मुख्यालय तथा इसीएल का भी दमकल को काम नहीं आया. टोला के अधिकतर घर फूस तथा कुछ खपरेल के कच्चे घर है. घर का अनाज, बर्तन, कपड़ा राख हो गये हैं. पीड़ित परिवार के लोग अगलगी के बाद राख हुए घर में सामानों की तलाश कर रहे थे. पीड़ित परिवार में खासकर महिलाएं अपने संपत्ति की बरवादी को लेकर विलाप करती रही.
लोगों को इस बात का शायद ही अंदाजा होता कि गांव ही राख में तब्दील हो जायेगा. इधर अगलगी के बाद रात के वक्त लोग स्थानीय स्कूल में चूड़ा तथा सूखा अनाज खाकर ही रात खुले आमान के नीचे काटेंगे.
दो मवेशी के साथ मुरगी व बत्तख भी झुलसे : भीषण अगलगी की घटना में संपत्ति के नुकसान होने से ग्रामीण तो दु:खी है ही . साथ ही दो गाय, चार बकरी, मुरगा-मुरगी व बत्तख के जिंदा जल जाने से ग्रामीणों में काफी दु:खी हैं. समाचार लिखे जाने तक विधायक समेत आला अफसर गांव का हाल जानने नहीं पहुंच पाये थे. घर का सामान जलने के बाद पीड़ित खून के आंसू रो रहे थे.
आग से एक घंटे मची रही तबाही
सिजुआ कोल के इन ग्रामीणों का जला घर
भीषण अगलगी में श्याम लाल मरांडी, जितू मरांडी, राम मुर्मू, रामजी मुर्मू, बैजनाथ टुडू, शिवलाल टुडू, ताला टुडू, संझला टुडू, दिनशी टुडू, छोटा बाबूलाल, बड़ा बाबूलाल, पशुआ माल, पानवती देवी, नरेश माल, लखींद्र माल, जगदीश माल, चिंटू माल, पीरू माल, चून्नू माल, मंगल माल, रिनसा माल, बाबूलाल टुडू, बाबूलाल किस्कू, गंगाराम सोरेन, दिनेश मुर्मू, फागू सोरेन, भरत मुर्मू, बरियार हेंब्रम, पलटन टुडू, जद्दू टुडू, शिवलाल टुडू,
साहेबराम मुर्मू, बड़ा संझला मुर्मू, चतुर हेंब्रम, गणेश हेंब्रम, सुरेंद्र माल, सनातन टुडू, लोबिन मुर्मू, मरांगमय हांसदा, तालामय हेंब्रम, मोहन मुर्मू, बड़ा संझला टुडू, ढेना चौड़े, ढेना सोरेन, सोनावती देवी, छोटा चतुर हेंब्रम, बड़ा फागू सोरेन का घर जल कर राख गया है.
सूचना के दो घंटे बाद पहुंचे बीडीओ
भीषण अगलगी की घटना की सूचना के बावजूद दो घंटे बाद बोआरीजोर बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी घटना स्थल पर पहुंचे थे. जबकि क्षेत्र के विधायक अगलगी की इतनी बड़ी घटना के बाद भी खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे. इसके अलावा प्रमुख चंदर हांसदा घटना स्थल पर पहुंच गये थे. मुखिया भागो मरांडी व जिप प्रतिनिधि सुजीत कुमार की उपस्थिति घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ितों के साथ मिलकर क्षति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement