पथरगामा : सोमवार की दोपहर करीब 12:30 बजे गांधीग्राम के समीप औराटांड़ में हाइटेंशन तार की चिंगारी से बुद्धदेव यादव के पुआल का पूंज जलाकर राख हो गया है. इस घटना में बुद्धदेव यादव को हजारों की क्षति हो गयी. पथरगामा के जिप सदस्य प्रतिनिधि विलास मंडल द्वारा फायर स्टेशन को अगलगी की घटना की जानकारी दी गयी. बाद में पहुंच कर दमकल ने आग पर काबू पाया. इससे पहले ग्रामीणों की ओर से पंप सेट लगाकर आग पर काबू पाया गया. बुद्धदेव यादव ने बताया कि करीब सात हजार का पुआज जल गया है.
दीयाजोरी में झोपड़ी में लगी आग, हजारों की क्षति : महगामा. महगामा के दीयाजोरी चौक स्थित पीर मोहम्मद की झोपड़ी में अचानक आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घर में रखा अनाज, कपड़ा सहित अन्य समान जलकर खाक हो गया. हालांकि अब तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. जिस समय आग लगी घर में कोई नहीं था. आग की लपटें काफी तेज थी. आनन-फानन में जुटे लोगों ने आग पर काबू पाया. जुटे लोगों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया.