22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 दिन बाद भी आरोपित की नहीं हो पायी गिरफ्तारी

जूनियर इंजीनियर मुकेश झा के क्वार्टर में घूस कर जान मारने व लूटपाट का है आरोपित शनिवार को पुलिस व नगर पंचायत के समक्ष डाला टेंडर नहीं हुआ गिरफ्तार गोड्डा : गोड्डा पुलिस द्वारा सघन कार्रवाई नहीं होने की वजह से अपराधियों के मनसूबे बढ़े हुए हैं. करीब 20 दिन हो जाने के बावजूद इंजीनियर […]

जूनियर इंजीनियर मुकेश झा के क्वार्टर में घूस कर जान मारने व लूटपाट का है आरोपित

शनिवार को पुलिस व नगर पंचायत के समक्ष डाला टेंडर
नहीं हुआ गिरफ्तार
गोड्डा : गोड्डा पुलिस द्वारा सघन कार्रवाई नहीं होने की वजह से अपराधियों के मनसूबे बढ़े हुए हैं. करीब 20 दिन हो जाने के बावजूद इंजीनियर मुकेश झा के साथ जान मारने, लूटपाट के आरोपित दीपक साह को पुलिस हाथ नहीं लगा पायी है. जबकि दीपक साह दिन दहाड़े शहर के सार्वजनिक स्थानों पर घूम कर लोगों को अपने एप्रोच तथा दबंगई का नमूना पेश कर रहा है. वहीं पुलिस गिरफ्तारी के नाम पर केवल जिला तथ जिले से बाहर छापेमारी की बात कह कर पल्ला झाड़ रही है.
नगर पंचायत में शनिवार को डाला टेंंडर : टेंडर डालने गये लोगों के मुताबिक शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित रह कर निविदा के नंबर वन व नंबर तीन कार्य के लिए टेंडर डाल दिया. इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारियों को पूरी तरह से मामले को देख लेने की भी बात कही. टेंडर डालने के बाद गांधी मैदान स्थित शहीद स्तंभ परिसर के चाय दुकान में लाल रंग के हेलमेट पहने देर तक बैठे रहने की बात लोगों द्वारा बतायी गयी.
पुलिस को लोगों द्वारा इस बात की सूचना दिये जाने पर दीपक वहां से गांधी मैदान की ओर से निकल गया. जबकि नगर पंचायत के कर्मियों को इस बात की जानकारी रहने के बावजूद दीपक पर संगीन मामले हैं. पुलिस को सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस को दौड़ाया गया था. लेकिन दीपक साह बच निकला. टेंडर डालने की जानकारी मिली है.
सांसद व विधायकों ने भी सरकार के खिलाफ खोला मोरचा
राज्य की जनता के सामने सरकार ने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. स्थानीय नीति बना कर आने वाली पीढ़ी के भविष्य को अंधकारमय कर दिया है. सरकार अणाणी के पावर प्लांट के लिए कौड़ी के भाव जमीन बेच रही है.
-रवींद्र नाथ महतो, नाला विधायक.
स्थानीयता एवं भूमि अधिग्रहण के मसले पर आज स्थापना दिवस पर मंथन हो रहा है. यहां के लोगों को भगाने तथा बाहर के लोगों को बसाने के लिए सरकार ने नीति बनायी है. जेएमएम 1932 के कानून को पूरी तरह से लागू करायेगी और इस बात का ख्याल रखेगी की किसी भी कीमत पर एसपीटी एक्ट के प्रारूप पर बदलाव न हो. सरकार ने पीठ में ही नहीं राज्य के लोगों के सीने में भी चाकू मारा है. अब बड़ी लड़ाई लड़ी जायेगी.
– विजय सिंह, केंद्रीय नेता झामुमो.
सरकार और स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने अडाणी को मदद के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है. राज्य के लोग पीड़ित हैं और स्थानीय लोग भी अडाणी के खिलाफ में उतर आये हैं.
-पंकज मिश्रा, महासचिव झामुमो.
स्थानीयता के मुद्दे पर झामुमो पूरी तरह से सरकार के विरोध में है. भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने की कोशिश इसी मंच से कर दी गयी है. गोड्डा उप चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री तथा सरकार के मंत्री गोड्डा में कैंप कर पैसे की बरबादी कर रहे हैं. स्थानीयता के नियम को तोड़ने वाले को बक्शा नहीं जायेगा. बाहरियों को लाभ लेने नहीं देंगे. जान देंगे मगर जमीन नहीं देंगे.
राजेश मंडल, जिलाध्यक्ष.
सरकार को हटाओ नहीं तो जमीन चली जायेगी. मुख्यमंत्री इस तरह से नीति बना रहे हैं जिसे सर्टिफिकेट देने की जिम्मेवारी उन्हीं की हो. जमीन अधिग्रहण की पूरी जांच सीबीआइ से करायी जाये.
लोबिन हेंब्रम, पूर्व मंत्री.
झारखंड मुक्ति मोरचा ने लड़ कर झारखंड राज्य लिया है. अब तक के सबसे बड़े नेता शिबू सोरेन हैं. शिबू सोरेन के नेतृत्व में गरीबों के जमीन हड़पने के साजिश का परदाफाश किया जायेगा. झामुमो हर तरह से लड़ने को तैयार है.
-पप्पू यादव, कटोरिया विधायक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें