पथरगामा : इस प्रकरण से घबराये दर्जन भर अभिभावक रविवार को पथरगामा कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे. काफी देर इंतजार भी किया लेकिन वे अपने बच्चों से नहीं मिल पाये क्योंकि अंदर इस प्रकरण से संबंधित जांच चल रही थी. करीब चार बजे जांच को आये पदाधिकारियों के निकलते ही विद्यालय का गेट भी बंद कर दिया गया.
बातचीत के दौरान अभिभावक परसपानी के राम प्रसाद महतो, करम चंद महतो, कदमा के मजबुल होदा, सांझपुर सांखी के अजमल, मनीरूद्दीन, केरवार के प्रिंस किस्कू, राम विलास यादव, संजय ठाकुर आदि का कहना था कि पथरगामा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजनीति का केंद्र बन गया है. वे अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं.