11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथरगामा केजीएबी की एक छात्रा ने लगायी गंभीर आरोप

स्कूल की लड़कियों से चलाया जा रहा सेक्स रैकेट! बाल कल्याण समिति व महिला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष पीड़िता ने कलमबंद कराया बयान मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजी गयी छात्रा शिक्षा विभाग के एक आला अधिकारी का नाम भी लिया आला शिक्षा पदाधिकारी पर आरोप पीड़ित छात्रा ने कहा है कि देर रात विद्यालय […]

स्कूल की लड़कियों से चलाया जा रहा सेक्स रैकेट!

बाल कल्याण समिति व महिला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष पीड़िता ने कलमबंद कराया बयान
मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजी गयी छात्रा
शिक्षा विभाग के एक आला अधिकारी का नाम भी लिया
आला शिक्षा पदाधिकारी पर आरोप पीड़ित छात्रा ने कहा है कि देर रात विद्यालय में जिला शिक्षा विभाग के एक आला अधिकारी पहुंचते थे और उनके पास स्कूल की लड़कियों को भेजा जाता था.
केयर टेकर पर भी लगायी आरोप : छात्रा ने बयान में बताया है कि यह धंधा काफी दिनों से चल रहा था. पिछले अक्तूबर माह में भी छात्रावास से देर रात पथरगामा में ही अन्यत्र अवैध धंधे में ले जाया गया था. हालांकि छात्रा ने बताया कि वह व्यक्ति नकाबपोश था. वहीं पेट दर्द की शिकायत पर केयर टेकर ने ही छात्रा को दवा दी थी. दवा खाने के बाद ही एबॉर्शन हुआ. एक वर्तमान आला शिक्षा अधिकारी समेत कई सफेदपोश इसमें संलिप्त रहे हैं.
मामले की जानकारी मिली है. मामला गंभीर है. अनुमंडलाधिकारी सौरव कुमार सिंहा व डा वनदेवी झा को जांच के लिये भेजा गया है. जांच आने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
-अरविंद कुमार, उपायुक्त, गोड्डा
छात्रा द्वारा साफ रूप से बयान नहीं दिया जा रहा है. मामला जांच का विषय है. लड़की किसी दबाव में भी है.
-जिया तारा, अधिवक्ता सह सदस्य, बाल कल्याण समिति, गोड्डा
गोड्डा : पथरगामा के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की एक छात्रा ने इसी स्कूल में पढ़ने वाली कुछ लड़कियों के जरिये हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने का सनसनीखेज आरोप लगायी है. छात्रा ने जिला बाल कल्याण समिति, महिला थाना पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्षा बसंती देवी व जिप सदस्य पूनम देवी के समक्ष शनिवार को दिये बयान में जिला शिक्षा विभाग के एक आला अधिकारी का भी नाम लिया है. उसने खुद को भी इस कथित सेक्स रैकेट का पीड़ित बताया है.
इतना ही नहीं, छात्रा ने कहा है कि विद्यालय की छात्राओं को डरा-धमका कर रौल नंबर के हिसाब से उठाया जाता रहा है और स्कूल के बाहर भी भेजा जाता रहा है. उन्हें इस खुलासे के बाद आज शाम जिला शिक्षा विभाग समेत गोड्डा जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
स्कूल की लड़कियों से…
पीड़ित छात्रा से महिला पुलिस पदाधिकारी व बाल कल्याण समिति की सदस्या व अधिवक्ता जिया तारा ने बयान लिया. पूछताछ के बाद लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया . फिलहाल मामला उजागर होने के बाद जांच शुरू हो चुकी है. मामला परत-दर-परत खुलना बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें