कुष्ठ रोग मिटाने का दिलाया संकल्प
Advertisement
वीडीपी ने मिशन इंद्रधनुष व कुष्ठ पखवारा की दी जानकारी
कुष्ठ रोग मिटाने का दिलाया संकल्प महगामा : महगामा के सहिया भवन में मिशन इंद्रधनूष व कुष्ठ पखवारा को लेकर सहिया साथी को निर्देश दिये गये.वीडीपी अंजुम आरा व श्वेता भारती ने निर्देश देेते हुए कहा कि आगामी तीन अप्रैल को सहिया साथी को निर्देश देते हुये कहा कि सबों पंचायत स्तर पर कुष्ठ रोग […]
महगामा : महगामा के सहिया भवन में मिशन इंद्रधनूष व कुष्ठ पखवारा को लेकर सहिया साथी को निर्देश दिये गये.वीडीपी अंजुम आरा व श्वेता भारती ने निर्देश देेते हुए कहा कि आगामी तीन अप्रैल को सहिया साथी को निर्देश देते हुये कहा कि सबों पंचायत स्तर पर कुष्ठ रोग व मिशन इंद्रधनूष की जानकारी देते कुष्ठ रोग को मिटाने का संकल्प दिलाया. कहा कि कुष्ठ रोग पखवारा को लेकर जागरूक किये जाने पर बल दिया.
मिशन इंद्रधनूष कार्यक्रम के तहत संपूर्ण टीकाकरण का लाभ दिये जाने की जानकारी दी.कहा कि इसके लिए अभिभावकों को इंद्रधनूष की जानकारी दें.प्रत्येक सहिया को इसके लिए प्रोत्साहन राशि दिये जाने पर बल दिया. बताया कि से दो वर्ष के बच्चे व गर्भवती महिलाओं का सर्वे भी किये जाने का निर्देश दिया. कुष्ठ रोग के बारे में सहिया साथियों को बताया कि हर दिन सहिया को रिपोर्ट देना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement