चिकित्सक के घर से लाखों का जेवरात उड़ाया
Advertisement
प्रोफेसर कॉलोनी में सुनसान घर देख चोरों ने किया हाथ साफ
चिकित्सक के घर से लाखों का जेवरात उड़ाया गोड्डा : शहर के प्रोफेसर काॅलोनी मुहल्ले में सुनसान घर देखकर अज्ञात चोरों ने चिकित्सक के घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. चोरी की घटना दंत चिकित्सक डा देवेंद्र गौतम के घर हुई. घर में कोई नहीं था.डाक्टर परिजन के […]
गोड्डा : शहर के प्रोफेसर काॅलोनी मुहल्ले में सुनसान घर देखकर अज्ञात चोरों ने चिकित्सक के घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. चोरी की घटना दंत चिकित्सक डा देवेंद्र गौतम के घर हुई. घर में कोई नहीं था.डाक्टर परिजन के साथ पैतृक घर सीवान गये हुए थे. इसका लाभ उठाते अज्ञात चोरों ने आसानी से ताला तोड़कर घर मे रखे जेवरात को उड़ा लिया. चिकित्सक के पुत्र सत्यप्रकाश गौतम द्वारा मामले की जानकारी नगर थाना में दी गयी है.
घटना किस दिन की है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुत्र ने जब फूलों के गमला में पानी डालने के द्वारा चोरी होने की जानकारी मिली. परिजनों ने बताया कि चोरों द्वारा गोदरेज का लॉकर व बक्से में रखा सोना व चांदी के आभूषण गायब हो गये हैं.
नकदी की जानकारी किसी ने नहीं दी है.नगर थाना मेें भी जेवरात चोरी होने की सूचना से पुलिस को अवगत कराया गया है. वहीं जानकारी होने पर नगर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की पड़ताल की.चोरी की घटना को लेकर मुहल्लेवासी परेशान है.नगर थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो सहित एएसआइ एस के ओझा द्वारा जांच की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement