बैठक में टेट पारा शिक्षक संघ ने की मांग
Advertisement
नियुक्ति में फर्जीवाड़ा की हो उच्चस्तरीय जांच
बैठक में टेट पारा शिक्षक संघ ने की मांग गोड्डा : गांधी मैदान में झारखंड टेट सफल पारा शिक्षक संघकी बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार ने की. बताया कि बैठक के दौरान सफल पारा शिक्षकों ने सरकार से जेटेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों से सीधी नियुक्ति किये जाने की मांग की गयी है. 31 मार्च […]
गोड्डा : गांधी मैदान में झारखंड टेट सफल पारा शिक्षक संघकी बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार ने की. बताया कि बैठक के दौरान सफल पारा शिक्षकों ने सरकार से जेटेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों से सीधी नियुक्ति किये जाने की मांग की गयी है. 31 मार्च तक नया विज्ञापन दिये जाने और जेटेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों के अनुभव को आधार मानते हुए सहायक शिक्षक पद पर सीधी नियुक्ति करने की मांग की गयी. बताया कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में जिले में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है. इसकी जांच उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा किये जाने की मांग की गयी है.
साथ ही शिक्षक नियुक्ति में दिये गये प्रमाण-पत्रों की भी जांच की मांग की गयी है. मौके पर दिलीप कुमार कुशवाहा, श्रीकांत कुमार, कुमार गौरव, प्रभुनाथ शर्मा, दिलीप कुमार झा, गोपाल कृष्ण दास, मनोज उपाध्याय, नंदलाल पंडित, शरीफ अंसारी, शशिभूषण साह, संतोष कुमार, विनोद पंजियारा, नितिश झा, निरज झा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement