एटीएम से निकासी करना नहीं जानती थी महिला
Advertisement
अज्ञात बालक ने वृद्ध महिला से 4000″ ठगे
एटीएम से निकासी करना नहीं जानती थी महिला अज्ञात लड़का ने चालाकी कर निकाला पांच हजार एक हजार महिला को देकर चार हजार लेकर हुआ फरार गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के एसबीआई मुख्य ब्रांच के ठीक नीचे स्थित एटीएम से चार हजार रुपये ठगकर अज्ञात आरोपित फरार हो गया है. वृद्ध महिला मसोमात शांति […]
अज्ञात लड़का ने चालाकी कर निकाला पांच हजार
एक हजार महिला को देकर चार हजार लेकर हुआ फरार
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के एसबीआई मुख्य ब्रांच के ठीक नीचे स्थित एटीएम से चार हजार रुपये ठगकर अज्ञात आरोपित फरार हो गया है. वृद्ध महिला मसोमात शांति देवी के साथ ठगी की गयी है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ककना गांव की रहनेवाली बतायी जाती है. महिला एटीएम से पैसा निकालने आयी थी. हालांकि वह एटीएम से राशि निकालने की प्रक्रिया से अवगत नही थी. इसी कारण से एटीएम में घुसे अज्ञात लड़के को एक हजार रुपये निकालने को कही.अज्ञात लड़के ने चलाकी दिखाते महिला के खाते से एक हजार की बजाय पांच हजार की निकासी कर ली तथा चार हजार रुपये लेकर फरार हो गया.
महिला ने रोते-रोते नगर थाना को मामले की जानकारी दी. नगर थाना प्रभारी द्वारा मामले की जांच पड़ताल के लिए ड्यूटी में तैनात प्राईवेट सिक्युरिटी गार्ड को लाया. थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक खुलने के बाद बैंक से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखकर आरोपित को पकड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement