ओके::.. चार वर्षीय कलिक राज के सर से उठा पिता का साया-घटना के बाद बस्सरावासी स्तब्ध-गांव में दिन भर रहा गहमागहमी-नेताओं ने भी किया गांव का दौरा-पुलिस ने जब्त किया पत्नी का मोबाइल – कमरा व कपड़ा खून से सना- गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र में चतुर्थवर्गीय कर्मी के पद पर अनुकंपा से मिली थी नौकरी तसवीर-25 में राजनीतिक दलों के लोग संवाददाता, गोड्डा बक्सरा गांव में स्वास्थ्य कर्मी की हत्या से लोग सतब्ध हैं. वहीं चार साल के बच्चे कलिक राज के माथे से पिता का साया उठ गया. कलिक को शायद यह ज्ञान भी नहीं है कि उसके पिता अब लौटकर आने वाले नहीं है. कलिक दिन भर केवल लोगों के आने-जाने व गतिविधि को देखता रहा. कलिक एकलौता है. संजय की शादी पांच वर्ष पहले बिहार के जगदीशपुर थाना के सेनाे गांव में हुई थी. संजय शादी से काफी खुश था. संजय के पिता गणेश मांझी शिक्षक थे.अनुकंपा पर संजय को नौकरी मिली थी.पिता के गुजरने के कुछ ही दिनों के बाद मां का भी देहांत हो गया था. संजय कुमार के अलावा उसके घर में पत्नी खुशबू देवी व एक पुत्र कलिक ही घर पर रहता था. मिलनसार स्वभाव का संजय कुछ दिनों से कटा-कटा रहता था ग्रामीणों की माने तो मिलनसार स्वभाव का संजय कुछ दिनों से लोगों से कटा-कटा रहता था. सरल स्वभाव के संजय का किसी से कोई बैर नहीं था. मगर कुछ दिनों से वह आस-पास के लोगों के अलावा ग्रामीणों से कटा सा रहता था. पुलिस ने जब्त किया पत्नी का मोबाइल घटना की तहकीकात करने गयी पुलिस ने पत्नी का मोबाइल को जब्त कर लिया. एसपी संजीव कुमार तथा एसडीपीओ अभिषेक कुमार घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है. इस क्रम में अपराधी के घर में घुसने की दिशा, कमरे के अंदर की स्थिति तथा संजय के सोने के स्थान आदि की पूछताछ पत्नी से कर रही है. नेताओं ने भी किया बक्सरा का दौरा घटना के बाद दिन भर बक्सरा गांव में हजारों लोगों का तांता लगा रहा. संजय के परिजनों के अलावा नेताओं ने भी बक्सरा पहुंच पीड़ित परिवार का हाल जाना. पूर्व विधायक प्रशांत कुमार का पैतृक गांव रहने के कारण भी गतिविधि काफी सक्रिय रही. इस क्रम में ममता देवी, अजीत कुमार उर्फ महात्मा, राजेश झा, प्रेमनंदन मंडल, घनश्याम यादव एवं निवर्तमान मुखिया हेमंत मंडल के अलावा कई पंचायत उम्मीदवार भी गांव में देर तक डटे रहे. …..बहन के पहुंचने पर मरघटी सन्नाटे में तब्दील हुआ गांव घटना की खबर मिलते ही संजय की तीनों बहन पहुंची. इस दौरान बहनें दहाड़े मार-मार कर रो रही थी. बताया जाता है कि तीन बहनों में दो गोड्डा तथा एक हंसडीहा में रहती है. …………………………………………………………………………………………………….. पत्नी पर दिखायी हमदर्दी जाते-जाते बंधन मुक्त कर गया !घटना में पुलिस को दिये बयान में पत्नी खुशबू देवी के अनुसार रात को अपराधियों ने घर में प्रवेश करने के बाद लूट-पाट की. इससे पहले अपराधियों ने खुशबू का हाथ व मुंह बांध दिया ताकि वह शोर नहीं मचा पाये. कथित तौर पर संजय कुमार के विरोध करने पर अपराधियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और धारदार हथियार के कई बार गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. खून से लथपथ संजय के शव के पास काफी खून बिखरा था. पुलिस के पहुंचने पर कमरे से खींच कर शव बाहर निकाला गया. रात के वक्त अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी पर सहानुभूति दिखाते हुये बंधन मुक्त कर भाग निकले. अपराधियों के जाने के बाद पत्नी ने शोर मचाया. जिसके बाद आस-पास के लोग जुटे और पुलिस को घटना की सूचना दी गयी…………………………………………………………………………. बांक्स में सदर अस्पताल में दो बार पोस्टमार्टम शव का अंत:परीक्षण चिकित्सकों की गठित टीम द्वारा दो बार किया गया. एक बार स्वभाविक रूप से तथा दूसरी बार पुलिस टीम के पहुंचने पर दोबारा पोस्टमार्टम कर इस बात की जानकारी दी गयी.
???::.. ??? ?????? ???? ??? ?? ?? ?? ??? ???? ?? ????
ओके::.. चार वर्षीय कलिक राज के सर से उठा पिता का साया-घटना के बाद बस्सरावासी स्तब्ध-गांव में दिन भर रहा गहमागहमी-नेताओं ने भी किया गांव का दौरा-पुलिस ने जब्त किया पत्नी का मोबाइल – कमरा व कपड़ा खून से सना- गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र में चतुर्थवर्गीय कर्मी के पद पर अनुकंपा से मिली थी नौकरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement