ओके::शीतलहरी ने बढ़ायी कंपकपी फ्लैग-ठंड व कोहरा से जिले में जन-जीवन प्रभावित-बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा कम दिखी भीड़-वाहनों के रफ्तार पर भी पड़ा असर-दिनभर रजाइ में दुबके रहे लोग-दोपहर बाद धूप निकलने के बाद लोगों ने ली राहत की सांसतसवीर:20 घना कोहरा ठाकुरगंगटी से प्रतिनिधि, गोड्डा जिले में शुक्रवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे व ठंड के बीच हुई. दोपहर 12:00 बजे तक कोहरा का असर देखा गया. 12:00 बजे के बाद ही लोगों को कोहरे से निजात मिली. उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. कोहरा व शीतलहरी के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. पिछले दो चार दिनों की तुलना मे शुक्रवार का दिन अधिक ठंड रही. ठंड के कारण ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे. बाजारों मे अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गयी. इस दौरान वाहनों की आवाजाही भी कम रही. अचानक सर्दी बढ़ने के बाद लोगों ने गरम कपड़ों का प्रयोग शुरू कर दिया है. शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. ठाकुरगंगटी में भी दिखा कोहरे का असर ठाकुरगंगटी. प्रखंड में भी शुक्रवार को घने कोहरे का असर दिखा. कोहरा के कारण सड़कों पर वाहनों का आवागमन नहीं के बराबर रहा. वहीं ठंड के कारण अधिकांश लोग घरों में ही रजाइ में दुबके रहे. चौक-चौराहों पर चाय की दुकानों में लोगों की भीड़ ज्यादा देखी गयी. अन्य दिनों की अपेक्षा बाजारों में भीड़ कम रही. ठंड के कारण जीन-जीवन प्रभावित रहा. लोगों ने जिला प्रशासन से अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
BREAKING NEWS
???::??????? ?? ?????? ??????
ओके::शीतलहरी ने बढ़ायी कंपकपी फ्लैग-ठंड व कोहरा से जिले में जन-जीवन प्रभावित-बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा कम दिखी भीड़-वाहनों के रफ्तार पर भी पड़ा असर-दिनभर रजाइ में दुबके रहे लोग-दोपहर बाद धूप निकलने के बाद लोगों ने ली राहत की सांसतसवीर:20 घना कोहरा ठाकुरगंगटी से प्रतिनिधि, गोड्डा जिले में शुक्रवार सुबह की शुरुआत घने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement