ओके::ग्रामीण पगडंडियों पर चलने को मजबूरफ्लैग-सरोतिया गांव में मूलभूत सुविधाओं का टोटो- पेयजल की भी नहीं है समुचित व्यवस्था तस्वीर: 01 गांव की कच्ची सड़क, 02 खराब चापानल से पानी निकालने की कोशिश करता बच्चा, 03 से 05 ग्रामीणों कीप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के सरोतिया ग्राम की सड़क अत्यंत जर्जर हो गयी है. सरोतिया, दिग्घी, सिनपुर, मोहानी, बनरचुआ, चौचक, बासवारा आदि दर्जनों गांवों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. लोगों को पेयजल की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. गांव की सड़क इतनी खराब है कि ग्रामीणों को आवागामन करने में काफी परेशानी हो रही है. कई बार ग्रामीण उक्त सड़क पर गिरकर घायल भी हो गये हैं. वहीं गांव का चापानल भी मरम्मत के अभाव में बेकार साबित हो रहा है. कुछ चापानल तरे महीनों से खराब पड़े हैं. ग्रामीणों ने इसके लिए कई बार संबंधित विभाग को भी जानकारी दी. लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गयी. क्या कहते हैं ग्रामीणझारखंड गठन के बाद आज तक गांव की सड़क नहीं बनी है. इस दिशा में न तो जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासन का का ध्यान है. -मो सुलतान, ग्रामीण.——————————सड़क जर्जर होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. सड़क की मरम्मत की दिशा में पहल करनी चाहिए.- मो आलम अंसारी, ग्रामीण.—————————–गांव में लगभग सभी चापानल खराब है. महिलाओं को पानी लाने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. प्रखंड प्रशासन इस दिशा में उदासीन बना हुआ है. – मो नेजाम, ग्रामीण.——————————विकास के नाम पर जनप्रतिनिधि सिर्फ कोरा आश्वासन देते हैं. मगर कोई भी सड़क व चापानल लगाने की दिशा में कार्य नहीं करता है. – दशरथ मड़ैया, ग्रामीण.
BREAKING NEWS
???::??????? ????????? ?? ???? ?? ?????
ओके::ग्रामीण पगडंडियों पर चलने को मजबूरफ्लैग-सरोतिया गांव में मूलभूत सुविधाओं का टोटो- पेयजल की भी नहीं है समुचित व्यवस्था तस्वीर: 01 गांव की कच्ची सड़क, 02 खराब चापानल से पानी निकालने की कोशिश करता बच्चा, 03 से 05 ग्रामीणों कीप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के सरोतिया ग्राम की सड़क अत्यंत जर्जर हो गयी है. सरोतिया, दिग्घी, सिनपुर, मोहानी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement