23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ????? ????????? ?? ??? ??? ?? ??//??? ?? ??? ??? ?? ??? ????? ?? ????//???????? ???? ????? ??????? ?? ????? ?? ?????

पंचायत समिति प्रत्याशी को जान माल का डर//फोन से मिल रही है जान मारने की धमकी//उपायुक्त सहित पुलिस अधीक्षक से लगायी है गुहार प्रतिनिधि, गोड्डाठाकुरगंगटी प्रखंड के बनियाडीह पंचायत के पंसस उम्मीदवार ने जिला प्रशासन से जान माल सुरक्षित रखे जाने की गुहार लगायी है. पंसस प्रत्याशी मुन्नी देवी सहित जिला परिषद के अभ्यर्थी अरमेंद्र […]

पंचायत समिति प्रत्याशी को जान माल का डर//फोन से मिल रही है जान मारने की धमकी//उपायुक्त सहित पुलिस अधीक्षक से लगायी है गुहार प्रतिनिधि, गोड्डाठाकुरगंगटी प्रखंड के बनियाडीह पंचायत के पंसस उम्मीदवार ने जिला प्रशासन से जान माल सुरक्षित रखे जाने की गुहार लगायी है. पंसस प्रत्याशी मुन्नी देवी सहित जिला परिषद के अभ्यर्थी अरमेंद्र कुमार भगत ने भी जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. श्री भगत पंसस प्रत्याशी मुन्नी देवी के पति है. बताया है कि मतदान के दूसरे दिन से ही पंचायत समिति सदस्य के अभ्यर्थी सुबोध यादव द्वारा उन्हें तथा उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. कहा निर्वाचन अभिकर्ता भोला साह को भी आरोपी सुबोध यादव द्वारा काट दिये जाने की धमकी दी गयी है. बताया कि इसके अलावे श्री यादव द्वारा गिनती के दौरान मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ किये जाने को लेकर दूरभाष पर बातचीत की जा रही थी. जिसको लेकर उनका पूरा परिवार डरा सहमा है. बताया कि सुबोध यादव अपराधिक चरित्र का व्यक्ति हैं तथा कई लोगों से सांठ गांठ है. उपायुक्त से ठाकुरगंगटी के पंचायत समिति निर्वाचन 19 की मतगणना विशेष ध्यान देकर व सही ढंग से कराये जाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें