केड़ो बाजार की मुख्य सड़क हो गयी जर्जर तस्वीर: 17 व 18 जर्जर मुख्य सड़क, 19 से 22 तक ग्रामीणों कीप्रतिनिधि, बोआरीजोरप्रखंड क्षेत्र के केड़ो बाजार का मुख्य सड़क जर्जर हो गया है. जर्जर सड़कों पर लोगों को चलने में परेशानी हो रही है. इस मार्ग से केड़ो बाजार, कुशबिल्ला, रतनपुर, डुमरहील, भदरिया, राजाभीठा तक जाने के लिए ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है. क्या कहते हैं ग्रामीण”प्रति दिन सैकड़ों ग्रामीणों को इस रास्ते से आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बहुत दिनों से ग्रामीण सड़क के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे हैं.- विनोद कुमार, ग्रामीण.—————————–” चार पांच प्रमुख स्थानों पर पहुंचने के लिए एक मात्र सड़क के पथरीला रहने के कारण लोग लहू लुहान होकर अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचते हैं.- जयप्रकाश मंडल, ग्रामीण.—————————–” ग्रामीणों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. सड़क वर्षों से जर्जर है. बावजूद इसे बनाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया है.- पवन मंडल, ग्रामीण.——————————-” केड़ो बाजार की सड़क में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे के अलावा यह सड़क अब तो लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगा है. जल्द ही सड़क का निर्माण होना चाहिए.-संतोष कुमार, ग्रामीण.
BREAKING NEWS
????? ????? ?? ????? ???? ?? ??? ?????
केड़ो बाजार की मुख्य सड़क हो गयी जर्जर तस्वीर: 17 व 18 जर्जर मुख्य सड़क, 19 से 22 तक ग्रामीणों कीप्रतिनिधि, बोआरीजोरप्रखंड क्षेत्र के केड़ो बाजार का मुख्य सड़क जर्जर हो गया है. जर्जर सड़कों पर लोगों को चलने में परेशानी हो रही है. इस मार्ग से केड़ो बाजार, कुशबिल्ला, रतनपुर, डुमरहील, भदरिया, राजाभीठा तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement