9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??:: ?????? ?? ????? ?? ???????? ??? ???? ???? ?? ????

ओक:: डीलरों ने डीएफओ की उपस्थिति में किया अनाज का उठाव पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों द्वारा कम अनाज देने की शिकायत और विरोध क बाद डीलरों ने गुरुवार को अनाज का उठाव पुन: शुरू कर दिया है. जिल आपूर्ति पदाधिकारी एबीइ खालाको ने गोदाम में सभी डीलरों को माप तौल कर […]

ओक:: डीलरों ने डीएफओ की उपस्थिति में किया अनाज का उठाव पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों द्वारा कम अनाज देने की शिकायत और विरोध क बाद डीलरों ने गुरुवार को अनाज का उठाव पुन: शुरू कर दिया है. जिल आपूर्ति पदाधिकारी एबीइ खालाको ने गोदाम में सभी डीलरों को माप तौल कर अनाज दिया. वहीं कार्डधारियों को किसी भी कीमत पर कम अनाज नहीं देने की चेतावनी पदाधिकारी ने डीलरों को दी है. एमओ रामेश्वर झा ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारियों को 35 किलो एवं खाद्य सुरक्षा के तहत बनाये गये कार्ड पर पांच किलो प्रति लाभुक अनाज दिया जायेगा.आयेदिन ग्रामीणों को हो रहा था विरोधप्रखंड में आये दिन अनाज वितरण में धांधली को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे. विरोध में ग्रामीणों ने सड़क तक जाम कर दिया गया था. कम अनाज देने की शिकायत उपायुक्त व डीएसओ से भी की गयी थी.डीएसओ से मिले पूर्व विधायकग्रामीणों द्वारा कम अनाज दिये जाने की शिकायत पर पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने डीएसओ से मिल कर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी. कहा था कि ग्रामीणों को सही माप पर अनाज नहीं दिया गया तो वो आंदोलन को बाध्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें