कई बड़े मामले सामने निकल कर आ सकते हैं
ठेका देने की प्रक्रिया की जानकारी मांगी
गोड्डा : गोड्डा भवन निर्माण विभाग कार्यालय से सुनील कुमार टेकरीवाल ने आरटीआइ के माध्यम से आवश्यक सूचनाएं मांगी है. श्री टेकरीवाल ने इसके लिए विधिवत रूप से आवश्यक कागजात आदि जमा करते हुये 20 नवंबर को विभाग के कार्यपालक अभियंता सह सूचना अधिकारी के तहत जानकारी मांगी है.
पूछा है कि किसी भी निविदा के लिए स्थानीय सामाचार पत्रों में निविदा की जानकारी होनी चाहिए अथवा नहीं. इसके साथ निविदा निष्कासन की प्रक्रिया एक सत्र में एक संवेदक को एक कार्य मिलने के बाद उसी सत्र में संवेदक को दूसरा काम मिलने की प्रक्रिया है या नहीं तथा परिमाण विपत्र संवेदक को बेचे जाने के बाद विभाग की ओर से परिमाण विपत्र की रसीद देने की क्या प्रक्रिया है. रसीद का क्रमांक बेचे गये बीओक्यू में दर्ज होनी चाहिए या नहीं, संवेदक के ठेकेदारी संबंधित कागजात आदि देख कर कार्य आवंटित करना चाहिए या नहीं.
साथ ही 2007 एवं 2008 में विभाग की ओर से निकाले गये टेंडर में शामिल ग्रुप को तथा संबंधित संवेदक को काम दिया गया.