ओके::ईटहरी पंचायत के सरबोला टोला में सड़क नहीं –ग्रामीण कच्ची सड़क से आवागमन को विवशतस्वीर: 11 गांव की कच्ची सड़क, 12 से 17 तक ग्रामीणों कीप्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के ईटहरी पंचायत अंतर्गत सरबोला टोला में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. टोला में अब तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव की कच्ची सड़क पर लोग आवागमन को विवश हैं. वहीं गांव में पेयजल की भी घोर समस्या है. क्या कहते हैं ग्रामीणआज से पचास-साठ वर्ष पूर्व जो गांव की स्थिति थह वह आज भी कायम है. आज भी गांव में पीसीसी सड़क नहीं है.- अजीत कुमार यादव, ग्रामीण.——————————गांव को सड़क से जोड़ने की बात की जाती है. लेकिन गांव की उसी कच्ची सड़क पर आज के समय भी ग्रामीण आवागमन को विवश हैं. -मुकेश कुमार मंडल, ग्रामीण.——————————-पंचायत के गांव-गांव में पेयजल की समस्या व्याप्त है. ग्रामीणों को काफी दूरी तय कर पानी का इंतजाम करना पड़ता है. -सुबोध कुमार मंडल, ग्रामीण.——————————पंचायत के अधिकतर चापानल खराब पड़ा हैं. गांव में डीप बोरिंग भी नहीं है. ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है.-मो रुस्तम, ग्रामीण.——————————-पेयजल व सड़क सरबोला टोला की प्रमुख समस्या है. जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.-विनोद मंडल, ग्रामीण.——————————ग्रामीणों की तकलीफ से किसी को कोई सरोकार नहीं रह गया है. इस कारण समस्या बनी हुई है.-मो सलीम, ग्रामीण.
BREAKING NEWS
???::????? ?????? ?? ?????? ???? ??? ???? ????
ओके::ईटहरी पंचायत के सरबोला टोला में सड़क नहीं –ग्रामीण कच्ची सड़क से आवागमन को विवशतस्वीर: 11 गांव की कच्ची सड़क, 12 से 17 तक ग्रामीणों कीप्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के ईटहरी पंचायत अंतर्गत सरबोला टोला में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. टोला में अब तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. इस कारण ग्रामीणों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement