ओके::पांच माह से जलापूर्ति बंदफ्लैग-पोड़ैयाहाट के गुडमेश्वर धाम का पंप हाउस चिढ़ा रहा ग्रामीणों का मुंह-लोगों को हो रही परेशानी-ग्रामीणों ने कई बार विभाग को जानकारी दी-विभाग के उदासीन रवैये से ग्रामीण हलकानतसवीर:16 व 17 पम्प हाउस, 17 से 21 तक ग्रामीणों की रिनेम तस्वीरप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट के गुड़मेश्वर धाम में बने ग्रामीण जलापूर्ति योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. इसका कारण यह है कि पंप हाऊस से पिछले पांच माह से जलापूर्ति बंद है. प्रखंड के गुड़मेश्वर धाम में ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति करने के लिए पंप हाउस का निर्माण किया गया था जो फिलहाल पांच माह से बंद है.पांच माह से इस क्षेत्र की जनता को जलापूर्ति नहीं करायी जा रही है. इस योजना से क्षेत्र के तकरीबन हजारों लोग लाभांवित हो रहे थे.अचानक पंप हाउस में आयी तकनीकी खराबी होने के बाद यह परेशानी उत्पन्न हुई है. ग्रामीणों ने पंप हाउस को कई बार ठीक कराने की मांग की. लेकिन अब तक विभाग के कानों तक जूं नहीं रेंगी. जिसके कारण बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. वर्तमान मे यह पंप हाउस प्रभावित लोगों का मुंह चिढ़ा रहा है. ग्रामीणों की प्रतिक्रिया”विभाग की लापरवाही से पेयजलापूर्ति योजना खटाई में पड़ गयी है. शुरू में तो इसका लाभ मिला था. लेकिन फिलहाल पांच माह से आपूर्ति बंद है. -नभ कुमार, ग्रामीणयोजना सही होने से सभी को लाभ मिलता है. लेकिन इस ओर सुधार नहीं होने से किसी को फायदा नहीं हो रहा है. -चंदन साह, ग्रामीणविभाग को योजना से मिलने वाले लाभ को लेकर सतत प्रयत्नशील होना चाहिए. विभाग लापरवाही बरत रहा है.-बिगलाल साह, ग्रामीणयोजना खटाई में पड़ने से ही प्रभावित ग्रामीणों को पेयजल के अन्य स्त्रोतों पर निर्भर होना पड़ता है. यदि सुधार हो तो परेशानी की कोई बात नहीं है.-सन्नी भगत, ग्रामीणवर्जनपंप हाउस के खराब होने की जानकारी मिली है. विशेष प्राक्कलन बनाकर पंप हाउस को दुरुस्त कराने की जानकारी दी गयी है.-कमलदेव साह, कनिय अभियंता, जिला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, गोड्डा
BREAKING NEWS
???::???? ??? ?? ????????? ???
ओके::पांच माह से जलापूर्ति बंदफ्लैग-पोड़ैयाहाट के गुडमेश्वर धाम का पंप हाउस चिढ़ा रहा ग्रामीणों का मुंह-लोगों को हो रही परेशानी-ग्रामीणों ने कई बार विभाग को जानकारी दी-विभाग के उदासीन रवैये से ग्रामीण हलकानतसवीर:16 व 17 पम्प हाउस, 17 से 21 तक ग्रामीणों की रिनेम तस्वीरप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट के गुड़मेश्वर धाम में बने ग्रामीण जलापूर्ति योजना का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement