ओके::सूचना पर सेक्टर दंडाधिकारी जायजा लेने पहुंचे फ्लैग-दूसरे चरण में प्रशासन ने दिखायी तेजीप्रतिनिधि, गोड्डा पहले चरण की अपेक्षा दूसरे चरण में प्रशासन के ओर से शांतिपूर्ण वोटिंग के लिये लगाये गये फलाइंग दस्ता ने तेजी से काम किया. घाट अमरपुर बूथ संख्या 171,172 व 173 बूथ पर वोटरों ने जमकर मतदान किया. बोगस वोटिंग की शिकायत इन बूथों से सटे बड़हरा बूथ से आयी. जिसको लेकर सेक्टर दंडाधिकारी ने बूथों की पेट्रोलिंग की. विशाहा पंचायत के बूथों पर भी लगातार पेट्रोलिंग कर वोटरों को कतारबद्ध होकर वोट करने का निर्देश दिया गया. शुरुआती दौर में वोटरों ने वोट के लिये रूझान दिखाते हुये अधिक से अधिक संख्या में मतदान किया, लेकिन तकरीबन 12 बजे के बाद मतदान को लेकर भीड़ अपेक्षाकृत कम रही. इक्का-दुक्का ही मतदाता बूथों पर दोपहर के बाद नजर आये. इस बार बूथों का मॉनीटरिंग करने के लिये स्वयं जिला प्रशासन के आलाधिकारी दिन भर दौड़ते रहे. डीसी हर्ष मंगला व एसपी संजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बूथों का निरीक्षण किया गया. शिकायत मिलने पर इन बूथों पर व्यवस्था देखने पहुंचे.
???::????? ?? ?????? ?????????? ????? ???? ??????
ओके::सूचना पर सेक्टर दंडाधिकारी जायजा लेने पहुंचे फ्लैग-दूसरे चरण में प्रशासन ने दिखायी तेजीप्रतिनिधि, गोड्डा पहले चरण की अपेक्षा दूसरे चरण में प्रशासन के ओर से शांतिपूर्ण वोटिंग के लिये लगाये गये फलाइंग दस्ता ने तेजी से काम किया. घाट अमरपुर बूथ संख्या 171,172 व 173 बूथ पर वोटरों ने जमकर मतदान किया. बोगस वोटिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement