23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?? ???? ?? ???????? ??? ???? ??????

ओके::हर उम्र के मतदाताओं में दिखा उत्साह -पथरगामा व महगामा में बेहतर हुआ मतदान तस्वीर: 26 में 85 वर्षीय बुजुर्ग के साथ महिला मतदाता उत्साह से वोट करने जाती, 27 नवविवाहिता वोट देने कतार में लगी, 28 व 29 वोट देने के बाद निशान दिखाती महिला व युवती, 30 युवती मतदान करतीनगर प्रतिनिधि, गोड्डात्रिस्तरीय पंचायत […]

ओके::हर उम्र के मतदाताओं में दिखा उत्साह -पथरगामा व महगामा में बेहतर हुआ मतदान तस्वीर: 26 में 85 वर्षीय बुजुर्ग के साथ महिला मतदाता उत्साह से वोट करने जाती, 27 नवविवाहिता वोट देने कतार में लगी, 28 व 29 वोट देने के बाद निशान दिखाती महिला व युवती, 30 युवती मतदान करतीनगर प्रतिनिधि, गोड्डात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में पथरगामा, महगामा व बसंतराय क्षेत्र में उत्सवी माहौल देखा गया. हर उम्र के मतदाता उत्साह से लबरेज होकर मतदान केंद्र पहुंचे थे. मतदाताओं ने पथरगामा व महगामा में बेहतर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम किया. पथरगामा के कई बूथों पर अलग-अलग टोलियों में महिलाएं वोट के लिये जाते दिखीं. नवविवाहिता मतदाताओं ने भी कतारबद्ध तरीके से मतदान किया. वहीं कई बुजुर्ग मतदाता भी बांकुड़ी(छड़ी)के सहारे बूथ पर पहुंच कर मतदान किया. 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता महतो जी ने मतदान कर कहा कि अब मतदाता पूरी ईमानदारी से मतदान करते हैं. लेकिन पूरी ईमानदारी से जनप्रतिनिधि विकास नहीं करते हैं. मत देना अधिकार है. वहीं पहली बार राजकीय मध्य विद्यालय बूथ पर मतदान करने पहुंची प्रिया कुमारी ने भी वोट डाल कर प्रसन्नता व्यक्त की. उसने कहा कि मतदान कर अच्छा लग रहा है. बता दें कि इन बूथों पर ज्यादातर आदर्श मतदाताओं की भीड़ लगी रही. जिन्होंने शांतिपूर्ण मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें