ओके::रूक-रूक कर बूथों पर पहुंचते रहे मतदाता, होती रही वोटिंग तस्वीर: 23 चिलकारा पंचायत भवन में दोपहर में मतदान करने आयी मतदाता, 24 पीठासीन पदाधिकारी जांच पड़ताल करते व उपस्थित मतदाता, 25 बूथ में मतदाताओं की भीड़नगर प्रतिनिधि, गोड्डात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रूक रूक कर मतदाता बूथों पर पहुंचते रहे. हालांकि सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ होने के बाद बूथों पर करीब नौ से 10:00 बजे तक मतदाताओं की भीड़ दिखी. लेकिन उसके बाद से रूक-रूक कर बूथ पर मतदाता पहुंचते रहे और वोटिंग होती रही. प्राथमिक विद्यालय डुमरीटोला बिसाहा बूथ संख्या 85 में 11 बजे तक 378 में से 175 मत पड़े थे, कन्या प्रावि बंदरवार बूथ संख्या 53 में सुबह 11:00 बजे तक 398 में से 142 मत पड़े थे, मवि बंदरवार बूथ संख्या 52 में 402 में से 95 मत पड़े थे, मवि बंदरवार पूर्वी बूथ संख्या 51 में 406 में से 140 मत पड़ चुके थे. वहीं प्रावि लखनपहाड़ी बूथ संख्या 120 में 11:30 बजे तक 364 में से 162 मत पड़े थे, मवि लखनपहाड़ी दक्षिणी बूथ संख्या 124 में 327 में से 144 मत पड़े थे. इधर,राजकीय मवि बूथ संख्या 150 उत्तरी भाग में 11:45 बजे 340 मत में से 150 मत पड़े थे, बूथ संख्या 151 दक्षिणी भाग में 299 में से 150 मत पड़े. बूथ संख्या 152 पश्चिमी भाग में 305 मत में से 171 मत पड़े थे. उधर, मवि गम्हरिया बूथ संख्या 391 में 217 में से 182 मत, पंचायत भवन गम्हरिया बूथ संख्या 370 में 310 में से 230 मत दिन के एक बजे तक पड़ चुके थे. जबकि उमवि टेंगर बूथ संख्या 158 उत्तरी भाग में 363 में से 290 मत, बूथ संख्या 159 दक्षिणी भाग में 253 में से 211 मत, प्रावि माछीटांड़ बूथ संख्या 160 में 295 में से 264 मत, बूथ संख्या 164 में 368 में से 268 मत, उमवि कोहवारा बूथ संख्या 178 में डेढ बजे तक 233 में से 187 मत, चिलकारा पंचायत भवन बूथ 180 में 278 में से 210 मत पड़े, प्रावि चिलकारा बूथ संख्या 187 में 427 में से 313 मत पड़े, राजकीय मवि खरियानी बूथ संख्या 189 दक्षिणी भाग में 313 में से 243 मत, बूथ संख्या 188 उत्तरी भाग में 384 में से 282 मत पड़े. वहीं उत्क्रमित मवि गंगटा खैरा बूथ संख्या 206 में 323 में से 269 मत, प्रावि सिंघेडीह बूथ संख्या 203 में 349 में से 270 मत ढाई बजे तक पड़ चुके थे.
BREAKING NEWS
???::???-??? ?? ????? ?? ??????? ??? ??????, ???? ??? ??????
ओके::रूक-रूक कर बूथों पर पहुंचते रहे मतदाता, होती रही वोटिंग तस्वीर: 23 चिलकारा पंचायत भवन में दोपहर में मतदान करने आयी मतदाता, 24 पीठासीन पदाधिकारी जांच पड़ताल करते व उपस्थित मतदाता, 25 बूथ में मतदाताओं की भीड़नगर प्रतिनिधि, गोड्डात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रूक रूक कर मतदाता बूथों पर पहुंचते रहे. हालांकि सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement