पथरगामा, बसंतराय व महगामा में मतदान आजप्रशासन ने किया चाक चौबंध व्यवस्था// 257997 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग//- दूसरे चरण में महागामा में वार्ड के 395बसंतराय में 186 तथा पथरगामा में 233 मिला कर कुल 814 वार्ड के लिए चुनाव मुखिया के 29,14 तथा 19 क्र मश: कुल 62 पदों के लिए चुनाव तथा पंसस के कुल 81 में क्रमश: महागामा 39, बसंतराय 19 व पथरगामा 23 पद के लिए व जिप के कुल 08 में से महागामा के 04 बसंतराय 02 तथा पथरगामा 02 पद- 1523 वार्ड के उम्मीदवार 527 पंसस 568 मुखिया व 79 जिप उम्मीदवार चुनाव मैदान मेंसंवाददाता, गोड्डा जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पथरगामा, बसंतराय व महगामा प्रखंड में आज वोट डाले जायेंगे. इसको लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है. शनिवार को कुल 2 लाख 57 हजार 997 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 135890 पुरुष व 122107 महिला मतदाता हैं. पथरगामा में कुल 233 महागामा में 395 तथा बसंतराय में 186 मिला कर कुल 814 मतदान केंद्रों पर वोट डाला जायेगा. पथरगामा एवं बसंतराय में कुल 88 संवेदनशील व 52 अतिसंवेदनशील बूथ है. वहीं महगामा के 219 तथा हनवारा के 75 मिला कर 294 संवेदनशील व महगामा के 63 तथा हनवारा के 38 मिला कर 101 अतिसंवेदनशील बूथ हैं. तीन प्रखंडों में कुल 2697 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इसमें से महगामा में वार्ड के 746, पंसस के 223 मुखिया के 266 तथा जिला परिषद के 44 व पथरगामा में वार्ड के 358, पंसस के 153, मुखिया के 156 व जिप के 21 उम्मीदवार है. बसंतराय में वार्ड के 419, पंसस के लिए 151, मुखिया के लिए 146 तथा जिप के लिए 14 प्रत्याशी हैं.चुनाव को लेकर व्यवस्थाचुनाव को लेकर सुपर जोनल में तीन पदाधिकारी एसडीओ, डीडीसी व एसी रहेंगे. जबकि संबंधित बीडीओ एवं सीओ जोनल मजिस्ट्रेट होंगे. 114 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 05 कंपनी सुरक्षा व्यवस्था में एसएसबी के 01 जगवार 01, जैप की तीन कंपनी तथा स्पेशल ब्रांच से 53 पुलिस कर्मी, 350 होमगार्ड के जवान, 400 चौकीदार, 300 जिला पुलिस बल कुल 814 बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
BREAKING NEWS
???????, ??????? ? ?????? ??? ????? ??
पथरगामा, बसंतराय व महगामा में मतदान आजप्रशासन ने किया चाक चौबंध व्यवस्था// 257997 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग//- दूसरे चरण में महागामा में वार्ड के 395बसंतराय में 186 तथा पथरगामा में 233 मिला कर कुल 814 वार्ड के लिए चुनाव मुखिया के 29,14 तथा 19 क्र मश: कुल 62 पदों के लिए चुनाव तथा पंसस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement