23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::??????? ???? ?? ?? ???? ????? ????

ओके::आश्वासन देकर अब तक नहीं बनायी सड़कफ्लैग-बोआरीजोर के ग्रामीणों ने इसीएल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया, कहा-दो माह से जर्जर सड़क पर आवागमन को विवश ग्रामीण तस्वीर: 04 धसे मार्ग पर लगा ईसीएल का सूचना पटप्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के ललमटिया के बसडीहा के पास खराब सड़क को दो माह बीतने के बाद भी नहीं […]

ओके::आश्वासन देकर अब तक नहीं बनायी सड़कफ्लैग-बोआरीजोर के ग्रामीणों ने इसीएल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया, कहा-दो माह से जर्जर सड़क पर आवागमन को विवश ग्रामीण तस्वीर: 04 धसे मार्ग पर लगा ईसीएल का सूचना पटप्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के ललमटिया के बसडीहा के पास खराब सड़क को दो माह बीतने के बाद भी नहीं बनी है. इसीएल द्वारा इस सड़क को बनाया जाना था. सड़क बनाने का आश्वासन देकर इसीएल ग्रामीणों को छलने का काम किया है. चुनाव से पूर्व ही सड़क बनना थी. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया है. इससे ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है.क्या कहते हैं ग्रामीण ग्रामीण संदीप कुमार, प्रभु पंडित, अरुण गोस्वामी, हामिद अंसारी, जयप्रकाश गोस्वामी आदि ने बताया कि लोहंडिया बाजार व बसडीहा के ग्रामीणों को सड़क खराब रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए ग्रामीणों को करीब छह किमी घुमावदार रास्ते से जाना पड़ रहा है. इस कारण ग्रामीणों का समय और काम सब कुछ प्रभावित हो रहा है.इसीएल ने की वादा खिलाफीग्रामीणों ने बताया कि दो माह पूर्व सड़क धंस जाने के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन किया था. इसके बाद इसीएल व प्रखंड प्रशासन ने जल्द ही सड़क बनाने का आश्वासन दिया था. लेकिन सड़क नहीं बन पायी है.—————————–कोशिश की जा रही है. बहुत जल्द सड़क बन कर तैयार हो जायेगी. -एसए राव यादव, उप महाप्रबंधक, इसीएल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें