18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????????? ?? ??? ??? ????? ????? ??????? ?? ??? ??????

ओके::नक्सलियों के खोह में चुनाव कराना प्रशासन के लिए चुनौती-एसपी ने प्रभावित क्षेत्र में की है स्पेशल बल की व्यवस्था-नक्सल प्रभावित 70 बूथों को किया गया चिह्नित-चार पंचायत नक्सल प्रभावित – पाकुड़, दुमका व साहिबगंज के नक्सली कोरीडोर में है सुंदरपहाड़ी – सुंदरपहाड़ी के कुल 131 में से सब के सब अतिसंवेदनशील तसवीर- 09 फाइल […]

ओके::नक्सलियों के खोह में चुनाव कराना प्रशासन के लिए चुनौती-एसपी ने प्रभावित क्षेत्र में की है स्पेशल बल की व्यवस्था-नक्सल प्रभावित 70 बूथों को किया गया चिह्नित-चार पंचायत नक्सल प्रभावित – पाकुड़, दुमका व साहिबगंज के नक्सली कोरीडोर में है सुंदरपहाड़ी – सुंदरपहाड़ी के कुल 131 में से सब के सब अतिसंवेदनशील तसवीर- 09 फाइल फोटो कटहलडीह गांव के रास्ते की , 10 एसपी संजीव कुमार की संवाददाता, गोड्डा सुंदरपहाड़ी प्रखंड नक्सलग्रस्त प्रखंड है. यहां सफलतापूर्वक चुनाव कराना जिला व पुलिस प्रशासन के लिये बड़ी चुनौती है. सुंदरपहाड़ी के सभी मतदान केंद्र संवेदनशाल व अतिसंवेदनशील हैं. विषम परिस्थिति तथा सड़क मार्ग के अभाव के कारण भी कई मतदान केंद्र पहले से प्रभावित है. सुंदरपहाड़ी के नक्सल प्रभावित इलाके में शामिल सुसनी, बरगों, बेंगनी, कटहलडीह, विशनपुर, डांडापाड़ा, गोराडीह, कुसमहरा, डमरू है. इन क्षेत्रों में पुलिस को सुरक्षा की अधिक व्यवस्था करने की जरूरत है. गत दिनों पाकुड़ के सीमाक्षेत्र जो गोड्डा क्षेत्र के की ओर आते है में गतितिविधि को लेकर प्रशासन की ओर से भी सक्रियता बढ़ायी गयी है. इस बाबत गोड्डा एसपी के साथ पाकुड़ तथा दुमका के एसपी की बैठक में रणनीति बनाये जाने की बात बतायी गयी है. सुंदरपहाड़ी के चार पंचायत नक्सलियों की खोह में सुंदरपहाड़ी प्रखंड़ के चार पंचायतों में सुसनी, गोराडीह पंचायत जिसमें कटहलडीह गांव पड़ता है, कुसमारा तथा पेरगोडीह जो पोड़ैयाहाट प्रखंड से जुड़ा यहां प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. वैसे कुल 70 बूथों के नाम भी शामिल हैं जो नक्सल प्रभावितों में सबसे ज्यादा गतिशाील है.क्या है तैयारी एसपी संजीव कुमार ने पंचायत चुनाव को बेहतर तथा भयरहित वातावरण में कराने का दावा किया है. बताया कि सुंदरपहाड़ी प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदाताओं को भयरहित वातावरण में वोट डालने के लिये चाक-चौबंद तैयारी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र को चिह्नित कर लिया गया है. जहां विशेष पुलिस फोर्स स्पेशल बल की तैनाती की जा रही है. बाकी बूथों में उपलब्ध बल के हिसाब से चुनाव कराया जायेगा. एसपी श्री कुमार के मुताबिक स्वयं लगातार सुंदरपहाड़ी प्रखंड के बूथों का भ्रमण कर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. गत दिनों पाकुड़ तथा दुमका व साहिबगंज के एसपी के साथ ज्वांट बैठक कर रणनीति तैयार की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें