ओके::तैयारी पूरी, मतदान कलफ्लैग-प्रथम चरण के चुनाव के लिए तीन प्रखंडों में थमा शोर गुल-वार्ड, मुखिया, पंसस तथा जिप सदस्य के लिये डाले जायेंगे वोट -गोड्डा, पोड़ैयाहाट व सुंदरपहाड़ी प्रखंड में होगा चुनाव – तीन प्रखंडों में वार्ड के लिए 2027, मुखिया के 581, पंसस के 673 तथा जिप के 58 उम्मीदवार मैदान में – तीन प्रखंडों में वार्ड के कुल 949 पद, मुखिया के 78, पंसस के 94 तथा जिप सदस्य के नौ पद पर चुनाव -तीन प्रखंडों में 949 मतदान केंद्र पर डाले जायेंगे वोट-499 संवेदनशील तथा 390 अति संवेदनशाील बूथों पर होगी विशेष व्यवस्था संवाददाता, गोड्डा पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार अभियान शुक्रवार की शाम थम गया. पहले चरण में तीन प्रखंडों में जिसमे गोड्डा, पोड़ैयाहाट तथा सुंदरपहाड़ी प्रखंड में 22 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कहां कितने प्रत्याशी व किस-किस की क्या स्थिति प्रथम चरण के चुनाव को लेकर चुनाव मैदान में वार्ड सदस्य के लिये गोड्डा वार्ड के कुल पद – 444मुखिया 34पंसस 44,जिप- 4 है. महिला प्रत्याशी-559पुरुष प्रत्याशी 478कुल प्रत्याशी-1037 हैमुखिया के लिये महिला-151पुरुष-121कुल- 272पंसस महिला-177पुरुष-189कुल 366जिप महिला 21पुरुष-आठकुल-29 प्रत्याशी ———————-पोड़ैयाहाट मेंवार्ड के कुल 374 पदमुखिया -31पंसस-37जिप-चारवार्ड में महिला के 436पुरुष-338 कुल 814मुखिया महिला-139पुरुष-99 कुल 238पंसस के लियेमहिला 136पुरुष-118 कुल 254जिप महिला-10पुरुष-9 कुल-19 प्रत्याशी———————- सुंदरपहाड़ीवार्ड के कुल 131मुखिया के 13पंसस के 13जिप के 1 वार्ड के लिये महिला 113पुरुष-93 कुल 206मुखिया के लियेमहिला-35पुरुष-36 कुल-76 पंसस के लियेमहिला-21पुरुष-32 कुल 53जिप के कुल-10 प्रत्याशी मैदान में है 315503 मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला तीनों प्रखंडों में कुल 315503 मतदाता वोट डालकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें कुल 949 मतदान केंद्र में गोड्डा के 447 मतदान केंद्र में 146845 मतदाता , पोड़ैयाहाट के 374 मतदान केंद्र में 128129 मतदाता व सुंदरपहाड़ी के कुल 131 मतदान केंद्र में 40529 मतदाता विभिन्न पदों के लिए वोट डालेंगे. संवेदनशील व अति संवेदनशाल बूथ तीन प्रखंडों में मुख्य रूप से गोड्डा के कुल 444 मतदान केंद्र में से 192 संवेदनशाल बूथ तथा 112 अति संवेदनशील बूथ है. यहां संवेदनशाल के लिए 123 भवन व अति संवेदनशील के लिये 79 भवन है. पोड़ैयाहाट में कुल 374 मतदान केंद्रों में 140 संवेदनशाल बूथ, 109 अति संवेदनशील में से संवेदनशाील के 109 भवन व अति संवेदनशाील के लिये 132 भवन है. सुंदरपहाड़ी में 131 मतदान केंद्र में से 96 संवेदनशल व 35 अतिसंवेदनशाल बूथ हैं. सेवेदनशाल बूथों में 72 भवन व अतिसंवेदशनशील के लिये 25 भवन शामिल हैं.
BREAKING NEWS
???::?????? ????, ????? ??
ओके::तैयारी पूरी, मतदान कलफ्लैग-प्रथम चरण के चुनाव के लिए तीन प्रखंडों में थमा शोर गुल-वार्ड, मुखिया, पंसस तथा जिप सदस्य के लिये डाले जायेंगे वोट -गोड्डा, पोड़ैयाहाट व सुंदरपहाड़ी प्रखंड में होगा चुनाव – तीन प्रखंडों में वार्ड के लिए 2027, मुखिया के 581, पंसस के 673 तथा जिप के 58 उम्मीदवार मैदान में – […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement