8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ???? ?????? ??????? ??

मामला आचार संहिता उल्लंघन काआठ मुखिया व एक पंसस प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्जगोडडा बीडीओ ने दर्ज की प्राथमिकी प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा में कुल चार प्रत्याशियों पर आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोड्डा बीडीओ कंचन कुमारी भुदौलिया ने जमनीपहाड़पूर में कुल चार प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज की है. गोड्डा बीडीओ श्री […]

मामला आचार संहिता उल्लंघन काआठ मुखिया व एक पंसस प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्जगोडडा बीडीओ ने दर्ज की प्राथमिकी प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा में कुल चार प्रत्याशियों पर आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोड्डा बीडीओ कंचन कुमारी भुदौलिया ने जमनीपहाड़पूर में कुल चार प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज की है. गोड्डा बीडीओ श्री मति भुदौलिया द्वारा जमनी पहाड़पूर के पंचायत समिति सदस्य गुलनिशा बीबी, मुखिया पद के प्रत्याशी रविशंकर, मजबुर आलम व प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 के अभ्यर्थी मनोज सोरेन के खिलाफ कांड संख्या 745/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी हैै. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि प्रत्याशियों द्वारा निदेश दिये जाने के बाद भी सरकारी भवन व खंभे पर प्रचार प्रसार का पोस्टर चिपकाया गया था. इसको लेकर ही संबंधित प्रत्याशियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ………………………………महगामा मे तीन मुखिया प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज प्रतिनिधि, महगामामहगामा में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कुल तीन प्रत्याशियों पर मामला दर्ज किया गया है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी उदय कुमार ने आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. महगामा दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी केकेया देवी, दिग्घी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कलहत परवीन, पिंकी भगत पर उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. महगामा थाना मे प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बीडीओ ने बताया कि आचार संहिता के मामले में प्रत्याशियों पर नकेल कसी जायेगी. किसी भी हाल में उल्लंघन का मामला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा………………………………दो मुखिया प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज पथरगामा . प्रखंड के रानीपुर पंचायत के मुखिया पद के दो प्रत्याशियों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर पथरगामा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी किरण देवी व मनोज कुमार मेहरा के उपर मामला दर्ज किया गया है. दोनों प्रत्याशियों पर 15 नवंबर को बिना सक्षम पदाधिकारी की स्वीकृति के मोटरसाइकिल रैली निकालने का आरोप है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर आचार संहिता कोषांग के पदाधिकारी पीयूष भारती के रिपोर्ट के आधार पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी बलराम प्रियदर्शी के द्वारा पथरगामा थाना में कांड संख्या 126/15 धारा 123, 130 जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें