28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????????? ?? ????? ???? ???? ?? ???? ??? ??????????? ????? ?? ???????

पोड़ैयाहाट के अमड़ा कामत गांव से लूटी गयी स्काॅर्पियो मामले का उद्भेदनदो धराये, पकड़ाया आरोपी हत्या के मामले में है पीरपैंती थाना में है नामजद//एक महिला भी पकड़ायीतसवीर: 06 प्रेस मीट कर जानकारी देते एसडीपीओप्रतिनिधि, गोड्डापोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के अमडा कामत गांव से लूटी गयी स्काॅर्पियो के मामले का उद्भेदन किया गया है. मामले को […]

पोड़ैयाहाट के अमड़ा कामत गांव से लूटी गयी स्काॅर्पियो मामले का उद्भेदनदो धराये, पकड़ाया आरोपी हत्या के मामले में है पीरपैंती थाना में है नामजद//एक महिला भी पकड़ायीतसवीर: 06 प्रेस मीट कर जानकारी देते एसडीपीओप्रतिनिधि, गोड्डापोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के अमडा कामत गांव से लूटी गयी स्काॅर्पियो के मामले का उद्भेदन किया गया है. मामले को लेकर पुलिस ने दो को गिरफ्तार भी किया है. महिला आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़ायी महिला का नाम भारती पासवान तथा एक अन्य आरोपी का नाम दीपक चौधरी है. पकड़ाये आरोपियों का संबंध बिहार के कटिहार से है. पोड़ैयाहाट थाना में कांड संख्या 307/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.क्या है मामलामालूम हो कि पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र अमड़ाकामत गांव में 9 नवंबर की देर रात बी आर 11 वी 3377 को अपराधियों ने लूट कर अगवा कर लिया था तथा चालक मुन्ना यादव को पीटा था. चालक ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचायी थी. स्काॅर्पियो सहित सवार व्यक्ति सभी कटिहार के थे. वाहन को भी कटिहार से भाड़े पर यह कहकर लिया गया था कि गोड्डा में लड़की देखने जाना है. इसके बाद वाहन पर सवार सभी लोगों ने चालक को पीटकर वाहन अगवा कर लिया. यदि चालक नहीं भागता तो सवार अपराधियों द्वारा इसकी जान ले ली जाती. इसका खुलासा चालक श्री यादव ने अपने प्राथमिकी में किया है तथा एसडीपीओ अभिषेक कुमार नेे इसकी जानकारी दी है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा उक्त वाहन को अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को बेच दिया गया है. पुलिस को वाहन हाथ नहीं लगी है. श्री कुमार ने बताया कि पकड़ायी महिला भी इस गिरोह का सदस्य है. पकड़ाये दोनों आरोपी एक साथ थे.पीरपैंती व घोघा थाना में हत्या व लूटकांड का है आरोपीएसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि पकड़ाया आरोपी दीपक चौधरी पीरपैंती व घोघा थाना क्षेत्र में आधे दर्जन मामले का आरोपी है. दीपक पर पत्नी की हत्या किये जाने, पीरपैंती थाना क्षेत्र में लूटकांड की घटना को अंजाम देने, घोघा में चाकू गोदकर हत्या किये जाने के मामले में वह मुख्य आरोपी है. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में अन्य भी आरोपी है जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों को पकड़ कर भेजा जायेगा.बाइक चोरी मामले में पुलिस ने किया उद्भेदनमेहरमा . मेहरमा थाना पुलिस द्वारा बाइक चोरी के मामले में मामला का उद्भेदन कर लिया गया है. थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि छह माह पूर्व मोटरसाइकिल संख्या जेएच18बी/7946 की चोरी प्रखंड परिसर से कर ली गयी थी. बाइक ऑनर अरविंद खटीक द्वारा थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में बिहार का रहने वाला पंकज कुमार यादव व मो पांचू छोटा बड़ा मानगढ़ पंचायत के चांदपुर गांव का रहने वाला है. दोनों आरोपी बाइक चोरी करने के बाद 12 हजार में बेच दिया था. इस मामले में चोर मो पांचू द्वारा बाइक चोरी करने के बाद पंकज कुमार यादव को बेचा गया था. बुधवार को ईशीपुर बाराहाट से मोटरसाइकिल के साथ पंकज कुमार यादव को पुलिस द्वारा धर दबोचा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पंकज कुमार यादव ने बताया कि मो पांचू से उसने 12 हजार में बाइक खरीदी थी. छापेमारी कर घर से ही पांचू को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में चोरी की बाइक बेचने वाले व खरीदने वाले दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें