आज ::दीपावली आज, चहुंओर उल्लासफ्लैग-लोग विधि-विधान से करेंगे मां लक्ष्मी व गणेश का आह्वान-बाजारों में जमकर हुई पटाखों की बिक्री -करीब 40 लाख के पटाखों का हुआ कारोबार-पूजा सामग्री के साथ सनसनाठी की भी बिक्री तसवीर-26 से 30 तक रिनेम कर तस्वीर संवाददाता, गोड्डादीपावली की पूर्व संध्या पर बाजारों में काफी चहल-पहल दिखी. मंगलवार को बाजरों में जमकर पटाखों की बिक्री हुई. शहर में सभी स्थानों में चौक चौराहों पर पटाखे की अस्थायी व स्थायी दुकानें लगायी गयी थी. एक अनुमान के मुताबिक गोड्डा शहर में करीब 40 लाख रुपये के पटाखों का कारोबार हुआ. वहीं गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, दीप-बत्ती के आलावा घी, तेल, मोमबत्ती, घरकुंडे, सतंजा, लड्डू व अन्य सामनों की जमकर बिक्री हुई. दिनभर बाजारों में खरीदारी को लेकर खचाखच भीड़ रही. वहीं बाजारों में सजावट के सामनों की भी खूब बिक्री हुई. किसका कितना दाम दीपावली को लेकर शहर के हाॅलसेल पटाखा व्यवसायी मो सलीम ने बताया कि तरह-तरह के पटाखों की बिक्री हुई है. सही दर पर लोगों को पटाखे बेचे गये हैं. पटाखा प्रकार ….राशि लोकी – 120 छोटा, 160 मध्यम तथा 220 बड़ा अनार – 80, 150, छुरछुरिया- तीन से 60 रुपये घुरनी,चकरी- 25 से 260 रुपये मिरची पटाखा – 15 से 22 रुपये प्रति पैकेट मिरची पटाखा लड़ी-100 से 500 रुपये सिंगल साउंड राॅकेेट – 15 रुपये डबल साउंड रॉकेट-20 रुपये प्रति डारी छुरछुरिया- 25 रुपये पैकेट बम बुलेट तथा अन्य उत्पाद – 30 , 35, 100, 50 , 100, 150 तय है……………………………………. बड़ी काली मंदिर व श्मशान काली मंदिर में रात को हुई पूजा गोड्डा . शहर के बाजार स्थित बड़ी काली मंदिर में मां काली की पूजा-अर्चना रात के वक्त हो रही है. देर रात 12:00 बजे से पूजा के साथ मां का चक्षु दान किया जायेगा. 11 नबंबर यानि बुधवार को दिन के आठ बजे के बाद बलि दी जायेगी. वहीं कझिया नदी के तट पर स्थित मां श्मशान काली की पूजा-अर्चना देर रात होगी. इस दौरान महाप्रसाद के साथ आरती एवं भोग लगाया जायेगा. रात में ही बकरे की बलि दी जायेगी.
BREAKING NEWS
?? ::??????? ??, ?????? ??????
आज ::दीपावली आज, चहुंओर उल्लासफ्लैग-लोग विधि-विधान से करेंगे मां लक्ष्मी व गणेश का आह्वान-बाजारों में जमकर हुई पटाखों की बिक्री -करीब 40 लाख के पटाखों का हुआ कारोबार-पूजा सामग्री के साथ सनसनाठी की भी बिक्री तसवीर-26 से 30 तक रिनेम कर तस्वीर संवाददाता, गोड्डादीपावली की पूर्व संध्या पर बाजारों में काफी चहल-पहल दिखी. मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement