ओके::गोड्डा में 20 करोड़ का हुआ व्यवसायफ्लैग-धनतेरस पर बाजारों में हुई जमकर खरीदारी-गोड्डा व महगामा में करीब पांच सौ से अधिक दोपहिया वाहन, 100 से अधिक कार व बड़ी वाहनों की हुई बिक्री – सुबह से लगी रही सभी बाइक शो रूम में ग्राहकों की भीड़- आभूषणों की भी हुई खूब बिक्री- गोड्डा व महगामा मिलाकर इलेक्ट्रॉनिक्स सामनों का एक करोड़ का हुआ व्यवसाय – 50 लाख से अधिक बरतन का हुआ व्यवसाय – पिछले साल की तुलना में दो करोड़ का ज्यादा व्यवसाय तस्वीर- कैप्सन के साथ पीछे से 31 से 38 तक प्रतिष्ठान के साथ सड़क जाम का नजारा संवाददाता, गोड्डा जिले में धनतेरस पर बाजारों में काफी चहल-पहल रही. सोमवार सुबह से ही खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. वहीं जिले के टू व्हीलर्स के सभी शोरूम भी भीड़ से खचाखच भरे रहे. वहीं प्रखंड क्षेत्रों में भी जमकर खरीदारी हुई. गोड्डा तथा महगामा को मिलाकर करीब 20 करोड़ का व्यवसाय होने का अनुमान लगाया जा रहा है. धनतेरस पर मुख्य रूप से वाहनों की खरीदारी की गयी. जिसमे दो पहिया के अलावा कार, ट्रक, हाइवा व जेसीबी की खरीदारी की गयी. कौन-कौन से शोरूम में कितनी बिक्री -टेकरीवाल मोटर्स में हीरो की 250 मोटरसाइकिल बिकी-वंश शो रूम में होंडा की करीब 150 मोटरसाइकिल बिकी-टीवीएस तथा एबीजे बजाज में दो सौ गाड़ियां बेची गयी -टेकरीवाल के महेंद्रा शोरूम में 23 छोटी बड़ी चार पहिया वाहन बिकी, वहीं 10 महिंद्रा ट्रैक्टर बिके-बालाजी ऑटो मोबाइल के आयसर के करीब पांच ट्रेक्टर्स बिके, बजाज मेक्सीमा के करीब 10 से 12 वाहन, -आशा मोटर्स में भी पांच वाहन की बिक्री हुईआभूषण दुकानों में हुई जमकर खरीदारी गोड्डा में इस वर्ष किसी भी बैंक अथवा डाकघर में सोना-चांदी के सिक्के नहीं बेचे जाने के कारण ग्राहकों की भीड़ केवल ज्वेलरी दुकानों में जुटी रही. गोड्डा के विभिन्न ज्वेलरी दुकानों में सोना व चांदी के सिक्के के अलावा जेवराें की भी खूब खरीदारी हुई. आभूषण दुकानों में दो ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सिक्के उपलब्ध थे. महगामा तथा गोड्डा मिलाकर करीब एक करोड़ का व्यवसाय होने का अनुमान है.इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में भी हुई जमकर खरीदारी इलेक्ट्राॅनिक्स दुकानों में भी धनतेरस पर जमकर बिक्री हुई. संगीत इलेक्ट्राॅनिक्स न्यू मार्केट गोड्डा में खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ जुटी थी. ग्राहकों ने मोबाइल, टीवी, फ्रीज, आयरन से लेकर हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण की खरीदारी की. कारगिल चौक व मुख्य बाजार दुल्हन की तरह सजाधनतेरस को लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों को सजाया गया था. शाम हाेते ही पूरा शहर लाइटिंग से जगमग हो गया था. रात के साथ बाजार की रंग-बिरंगी रोशनी फैली थी. कारगिल चौक व मुख्य बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया था. ………………………………… बांक्स में बेकाबू भीड़ पर पुलिस की व्यवस्था नाकाफीगोड्डा. धनतेरस को लेकर पुलिस प्रशासन पहले बेहतर व्यवस्था का दावा कर रहा था. लेकिन पुलिस प्रशासन की सारी तैयारियों की पोल खुल गयी. बाजारों में उमड़ी भीड़ को कंट्रोल कर पाने में पुलिस के पसीने छूट रहे थे. हर सड़क व चौक-चौराहों पर लंबी जाम लगी रही. घंटों लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा. मुख्य बाजार, बाइपास रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था लचर नजर आयी.
BREAKING NEWS
???::?????? ??? 20 ????? ?? ??? ???????
ओके::गोड्डा में 20 करोड़ का हुआ व्यवसायफ्लैग-धनतेरस पर बाजारों में हुई जमकर खरीदारी-गोड्डा व महगामा में करीब पांच सौ से अधिक दोपहिया वाहन, 100 से अधिक कार व बड़ी वाहनों की हुई बिक्री – सुबह से लगी रही सभी बाइक शो रूम में ग्राहकों की भीड़- आभूषणों की भी हुई खूब बिक्री- गोड्डा व महगामा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement