गोड्डा : स्थानीय जिंदल पावर कं पनी में कार्यरत सीनियर एक्सक्यूटिव लैंड एक्यूजीसन सुधांशु मिश्र को निपनियां संताली टोला के ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. श्री मिश्र द्वारा रुपये नहीं लौटाने को लेकर ग्रामीणों ने तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. मालूम हो कि सुशील मरांडी से उसने एक लाख रुपये लिये थे.
पुलिस की मौजूदगी में वार्ड सदस्य अंजू हेंब्रम, जिप सदस्य ओमप्रकाश बरई, श्रावण महतो, अमीरुल अंसारी की उपस्थिति में सुधांशु मिश्र ने लिखित करारनामा दिया कि एक सप्ताह में रुपये वापस लौटा देंगे. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे मुक्त किया.
क्या है मामला
कंपनी के पदाधिकारी श्री मिश्र ने निपनियां पंचायत सुशील मरांडी की दाग नंबर 30 की जमीन को कंपनी को दिये जाने के एवज में उसे कंपनी की ओर से सात मार्च 2013 को 2.57 लाख रुपये का चेक दिया. उसी दिन श्री मरांडी ने सुधांशु मिश्र के नाम एक लाख रुपये का चेक संख्या 907821 काटा था. चेक को श्री मिश्र ने कैश करा लिया. लेकिन रुपये नहीं लौटाने को लेकर श्री मरांडी ने इसकी शिकायत मुखिया मो असरुद्दीन अंसारी को दिया.