गोड्डा : जिले भर में स्कूल हेल्थ प्रोग्राम की शुरुआत कर दी गयी है. शिवपुर मुहल्ला स्थित कन्या मध्य विद्यालय परिसर में इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसीएमओ डा. ऋषिदेव सिंह ने किया.
उन्होंने कहा कि स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम राष्ट्रीय कार्यक्रम है. स्कूल जाने वाले सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया जाना जरूरी है. अपने–अपने विद्यालयों में सभी शिक्षक, छात्रों के शत–प्रशित ठहराव को सुनिश्चित करें. वहीं, सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनीता मरांडी ने कहा कि स्वस्थ परिवार स्वस्थ बच्चों से बनता है.
स्वास्थ्य विभाग का यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वाकांक्षी है. खुशी की बात है कि सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विद्यालयों में एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग को इस कार्य में शिक्षा विभाग से पूरा सहयोग मिलेगा.
पहले चरण में संकूलवार स्क्रीनिंग: एसीएमओ ने बताया कि पहले चरण में स्कूली बच्चों की संकूलवार स्क्रीनिंग की जानी है. इसके बाद चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग के माध्यम से चिह्न्ति किये गये छात्रों का स्वास्थ्य जांच किया जायेगा.
उन्होंने स्कूल प्रशासन से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. गंभीर बीमारी पाये जाने पर हायर सेंटर : प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी नीलेश कुमार झा ने कहा कि स्वास्थ्य जांच के क्रम में अगर किसी बच्चे में गंभीर बीमारी की शिकायत पायी जाती है तो उसे हायर सेंटर भेजने की व्यवस्था की जायेगी. इस दिशा में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग को ही इसे सुनिश्चित करना है.
53000 बच्चों का स्वास्थ्य जांच : सदर प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्रो के अंर्तगत 350 स्कूलों में 53000 छात्र–छात्राओं का स्वास्थ्य जांच होना है. कन्या मवि में डा. मनोज हांसदा द्वारा बच्चों की जांच की गयी. मेडिकल टीम में संतोष कुमार झा, एलिस बेसरा, माश्रेला मरांडी, दिनेश प्रसाद, नंदलाल साहनी शामिल थे.मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रधानाध्यापक मीना देवी, निर्मला देवी, नूतन झा, उषा कुमारी, विभा भारती, शोभा मिश्र आदि उपस्थित थे.